आज की खबर

रायपुर के वार्ड आरक्षण में कई नेताओं की जमीन खिसकी… महापौर और नेता प्रतिपक्ष का वार्ड रिजर्व… 23 ओबीसी, 9 एससी व 3 एसटी, देखिए सूची

रायपुर नगर निगम के वार्डों के आरक्षण में कई नेताओं की सियासी जमीन उनके इलाके से खिसक गई है। 70 वार्डों का आरक्षण इस तरह हुआ है कि महापौर एजाज ढेबर और नेता प्रतिपक्ष समेत कई दिग्गज पार्षदों को या तो वार्ड के चुनावी समर से हटना होगा, या दूसरे वार्डों में संभावना तलाशनी होगी। महापौर का वार्ड यानी बैजनाथपारा सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ है। कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह ने रायपुर जिले के नगरीय निकायों की आरक्षण प्रक्रिया की शुरुआत गुरुवार को रायपुर नगर निगम से की है। राजधानी के नगर निगम के 70 वार्डों में से 23 ओबीसी के लिए, 9 एससी के लिए तथा 3 वार्ड एसटी के लिए आरक्षित घोषित किए गए हैं, इस तरह आरक्षण 50 फीसदी की सीलिंग पर है। अनारक्षित वर्ग के लिए 35 सीटें रहेंगी, जिनमें एक-तिहाई सामान्य महिला के लिए आरक्षित हैं। ओबीसी महिला के लिए 8, एससी महिला के लिए 3 तथा एसटी महिला के लिए एक वार्ड आरक्षित किया गया है।

आरक्षण में आपका वार्ड किस वर्ग में… देखिए लिस्ट

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button