आज की खबर

आईएएस सुबोध सिंह ने बतौर प्रमुख सचिव दी ज्वाइनिंग… चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से मिले… अहम जिम्मेदारी देने की चर्चा

छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईएएस अफसर सुबोध कुमार सिंह लगभग 5 साल बाद बुधवार को दिल्ली का डेपुटेशन पूरा कर  छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने मंत्रालय में बतौर प्रमुख सचिव ज्वाइनिंग दे दी है। इसके बाद वे चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से मिले हैं। आईएएस सुबोध सिंह की पदस्थापना होना बाकी है। लेकिन उनके अनुभव और साफ-सुथरी तथा गंभीर कार्यशैली का उल्लेख करते हुए आईएएस लाबी में ही यह चर्चाएं गर्म हैं कि आईएएस सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ सरकार में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

आईएएस सुबोध कुमार सिंह को बेहद लो-प्रोफाइल रहते हुए क्वालिटी वर्किंग करनेवाले अफसरों में गिना जाता रहा है। वे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री के सचिव रहने के साथ-साथ कुछ प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। सुबोध सिंह छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत तकरीबन अधिकांश महत्वपूर्ण जिलों में कलेक्टर तथा मंत्रालय में कई प्रमुख विभागों में मिली जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के बाद 2019 में डेपुटेशन पर दिल्ली गए थे और केंद्र सरकार में काम शुरू किया था। केंद्र सरकार ने भी सुबोध सिंह को कई अहम विभागों में पदस्थ किया। छत्तीसगढ़ के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार से रिलीव होने के पहले वे स्टील मिनिस्ट्री में विशेष सचिव तथा वित्तीय सलाहकार की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताते हैं कि गुड गवर्नेंस पर फोकस सीएम विष्णुदेव साय की सरकार के लिए केंद्र सरकार ने आईएएस सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ भेजा है। ये तमाम बातें मंत्रालय के गलियारों की चर्चाओं में है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में सीएम साय प्रशासनिक तौर पर बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। उस फेरबदल में आईएएस सुबोध सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है, ऐसा सूत्रों का कहना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button