आज की खबर

माओवादियों की खूंखार पश्चिम बस्तर डिवीजन पर बड़ा वार, 9 नक्सली ढेर और फायरिंग जारी, आटोमेटिक राइफलें मिलीं

दंतेवाड़ा और बीजापुर बार्डर पर नक्सलियों के गढ़ में पुलिस ने माओवादियों की सबसे खूंखार टुकड़ियों में से एक पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सलियों को जंगलों में घेर लिया है। सुबह साढ़े 10 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई है, जो इस खबर के लिखे जाने तक चल रही है। फोर्स ने नक्सलियों को पीछे धकेला है और अब तक माओवादियों के 9 शव बरामद हो चुके हैं। आटोमेटिक राइफलों समेत काफी मात्रा में बंदूकें बरामद की जा चुकी हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि मारे गए नक्सलियों में कमांडर लेवल का कोई है या नहीं। सेल्फ लोडिंग राइफलें मिलने से फोर्स को अंदेशा है कि एकाध कमांडर भी मारा गया है। फायरिंग खत्म होने के बाद सर्चिंग रात तक चल सकती है।

मुठभेड़ दुर्दांत जंगल में चल रही है, नेटवर्क नहीं है इसलिए जवानों का दंतेवाड़ा और बीजापुर से संपर्क नहीं हैं। लेकिन यह स्पष्ट हो चुका है कि मुठभेड़ में अब तक एक भी जवान को खरोंच नहीं आई है। अफसरों ने बताया कि पुलिस को दोनों जिलों की सीमा पर नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के 300 से ज्यादा जवान पैदल सर्चिंग पर निकले, जहां उनका नक्सलियों से सामना हो गया। नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई, लेकिन फोर्स अलर्ट थी क्योंकि उन्हें ऐसी मुठभेड़ की आशंका पहले से थी। फोर्स के चौतरफा जवाबी हमले से घिरे नक्सली अपने साथियों के शवों को छोड़कर पीछे हट रहे हैं। आगे बढ़ती फोर्स को जंगल में नक्सलियों के शव मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। हफ्तेभर के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है। हाल में नारायणपुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में भी फोर्स ने 2 नक्सलियों को मार गिराया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button