आम चुनाव

महादेव सट्टाः भूपेश बघेल ने संतोष पांडेय से मांगे सबूत, लोकसभा स्पीकर को याचिका

महादेव सट्टा एप को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है। गुरुवार को भूपेश की ओर से उनके वकील ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने याचिका पेश की है। इसमें कहा गया है कि संसद में संतोष पांडेय ने महादेव एप को लेकर जो आरोप लगाए थे, उन्हें लोकसभा में उसके प्रमाण पेश करना चाहिए। भूपेश ने उम्मीद जताई कि उनकी याचिका पर विचार होगा और सांसद पांडेय लोकसभा में आरोपों के संबंध में सबूत भी पेश करेंगे।

सांसद पांडेय ने मौजूदा सत्र के दौरान लोकसभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश पर महादेव सट्टा एप में मिलीभगत के आरोप लगाए थे। सांसद पांडेय के भाषण के बाद से ही यह मुद्दा गर्म है। भूपेश ने स्थानीय स्तर पर तभी बयान जारी कर इन आरोपों को गलत बताते हुए दावा किया था कि महादेव एप मामले में अब तक केंद्रीय एजेंसियों की जांच में जो बातें सामने आई हैं, ये तथ्य मेरी (भूपेश) सरकार के दौरान शुरू करवाई गई जांच में आ चुके हैं और नए तथ्य कुछ भी नहीं है। भूपेश ने तभी कहा था कि सांसद पांडेय ने संसद में जो बयान दिया है, नियमानुसार उन्हें लोकसभा में उसके सबूत पेश करने चाहिए और स्पीकर ओम बिरला से वे यह आग्रह खुद करेंगे कि सांसद से साक्ष्य मांगे जाएं।

वकील की ओर से प्रस्तुत की गई याचिका

लोकसभा स्पीकर के समक्ष याचिका भूपेश बघेल की ओर से अधिवक्ता कुबेर बोध ने प्रस्तुत की है। इसमें कहा गया है कि सांसद संतोष पांडेय ने 2 जुलाई को लोकसभा में जो भाषण दिया था, याचिका उसी संबंध में लगाई गई है। याचिका में यह भी कहा गया कि हमें उम्मीद है, विधि के अनुरूप इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा। इस बारे में भूपेश की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि- राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर लोकसभा में जो ग़लत बयानी की है, मैंने उसके ख़िलाफ़ लोकसभा के माननीय अध्यक्ष के समक्ष याचिका प्रस्तुत की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और सांसद महोदय अपने बयान के साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button