शासन

छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए नया नेशनल हाईवे…सीएम साय ने गडकरी से 6 एनएच मांगे, इनमें रायपुर की रिंग रोड भी

बैठक में डिप्टी सीएम साव-मंत्री चौधरी, सीएम सचिव पी दयानंद-राहुल भगत व कमलप्रीत

  • रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश बार्डर तकः लंबाई 282 किमी
  • कवर्धा-राजनांदगांव-अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमाः लंबाई 482 किमी
  • रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा से बलौदाबाजार मार्गः लंबाई 120 किमी
  • मुंगेली-नवागढ़-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग-झलमला तथा राजनांदगाँव-मोहला-मानपुर मार्ग

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खबर यह है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सीएम विष्णुदेव साय की छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक डायरेक्ट नेशनल हाईवे की मांग पर सहमित हो गए हैं। नई दिल्ली में सीएम साय ने गडकरी से छत्तीसगढ़ के लिए छह नए नेशनल हाईवे, कई छोटे फोरलेन प्रोजेक्ट तथा सड़कें मांगी। इस उच्चस्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, सीएम के सचिव पी दयानंद और राहुल भगत तथा पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत भी शामिल हुए हैं। सीएम साय ने जितने भी नेशनल हाईवे और ग्रेड सेपरेटर मांगे हैं, गडकरी ने अपने विभाग के अफसरों को इस पर तुरंत प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ ने 13 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की 13 नई सड़कों का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री गडकरी को दिया है और आग्रह किया है कि इनकी स्वीकृति जल्दी कर दी जाए।

सड़कों के लिए अहम बैठक में केंद्र के आला अफसर भी

नई दिल्ली में गुरुवार को दोपहर केंद्रीय मंत्री गडकरी और उनके विभाग के आला अफसरों के साथ हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति एवं सुदूर आदिवासी वनांचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाईवे) का प्रस्ताव रखा हैं। इनमें छत्तीसगढ़ को अयोध्या से सीधे जोड़ने वाला रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर होकर उत्तरप्रदेश सीमा तक की सड़क शामिल है। यह प्रस्तावित नेशनल हाईवे छत्तीसगढ़ के चार जिलों से गुजरता है। इसी तरह, कवर्धा-राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग को भी सीएम साय ने नेशनल हाईवे घोषित करने का आग्रह किया है। यह सड़क भी छत्तीसगढ़ के 6 नेशनल हाईवे से जुड़ी है तथा धुर नक्सल प्रभावित 5 जिलों से गुजरती है। सीएम साय ने रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा से बलौदाबाजार तक की सड़क, केंवची-पेंड्रारोड-पसान से कटघोरा तक की सड़क, मुंगेली-नवागढ़-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग से झलमला तक की सड़क, राजनांदगाँव-मोहला-मानपुर मार्ग और पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग को भी नेशनल हाईवे घोषित करने का आग्रह किया है।

रायपुर की तीनों रिंग रोड बनेंगी नेशनल हाईवे

बैठक में गडकरी को सीएम साय ने बताया कि रायपुर शहर से ही तीन नेशनल हाईवे गुजरते हैं। नेशनल हाईवे 130बी से 53 को जोड़ने वाले मार्ग को भी सीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। ऐसा करने से रायपुर शहर के सभी रिंग रोड पूर्ण रूप से नेशनल हाईवे में तब्दील हो जाएंगे, जो अभी नहीं हैं। इसके अलावा सीएम साय ने टाटीबंध से तेलीबांधा तक सरोना चौक, उद्योग भवन, और तेलीबांधा चौक पर ग्रेड सेपरेटर बनाने की जरूरत भी रखी है। रायपुर-दुर्ग एनएच 53 के दो जंक्शन सिरसा गेट व खुर्सीपार जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण के स्वीकृति का आग्रह भी सीएम ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button