सरकार के काम का लिटमस टेस्ट होंगे स्थानीय चुनाव… सीएम साय को भरोसा- गांव शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे…

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2024 में हुए। इसके नतीजों के बाद सीएम विष्णुदेव साय की सरकार बने एक साल से ज्यादा हो गया। अब सरकार नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव के एक साथ होने की वजह से एक और बड़े चुनावी समर में उतरने जा रही है। लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय चुनाव, तीनों में ऊपर से नीचे तक जीत के कारणों का भी विकेंद्रीकरण होता जाता है। राजनैतिक प्रेक्षक मानते हैं कि लोकल चुनावों में दलों के साथ-साथ उम्मीदवारों की छवि भी मायने रखती है। भले ही कारण अलग हों, लेकिन यह भी माना जाता है कि देश-प्रदेश सरकारों के कामकाज का स्थानीय चुनावों में लिटमस टेस्ट जैसा हो जाता है। बहरहाल, इन चुनावों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय आश्वस्त हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- गांव संवारेंगे, शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे…। उन्हें कांफिडेंस है कि प्रदेश में इन चुनावों में भी मतदाता ‘जनादेश परब’ मनाने के लिए तैयार है।
जहां तक शहरों के चुनाव का सवाल है, महापौर और अध्यक्ष से लेकर पार्षद तक का निर्वाचन दलीय आधार पर होना है। यानी इन पदों के प्रत्याशी राजनैतिक दलों के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हमेशा की तरह पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर होंगे। अर्थात यहां उम्मीदवार प्रमुख रहेगा और राजनैतिक दल उसे समर्थन दे सकते हैं, लेकिन अपना चुनाव चिन्ह नहीं दे सकते। फिर भी, हर गांव में मोटे तौर पर यह स्पष्ट हो ही जाता है कि कौन से प्रत्याशी को किस दल का समर्थन प्राप्त है। इसलिए उम्मीदवारों की छवि के अलावा कहीं न कहीं दलीय प्रभाव भी रहता ही है।
बहरहाल, सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले एक वर्ष में उनकी भाजपा सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया है। प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादे पूरे किए गए हैं। इसका लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। सीएम साय ने दावा किया कि जनता का भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर पूरा विश्वास है। अंत में उन्होंने लिखा कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लाखों कार्यकर्ताओं का चुनाव है, उनको सम्मानित करने का चुनाव है। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं।