आज की खबर

दक्षिण के कांग्रेसी स्टार प्रचारकों में पायलट-बैज-भूपेश-महंत और पूर्व मंत्रियों में ताम्रध्वज-चौबे-अकबर-डहरिया समेत 40 नेता… देखिए लिस्ट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 नेताओं को स्टार प्रचारक घोषित कर दिया है। इनमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, सांसद ज्तोत्सना महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ-साथ लगभग पूर्व मंत्रियों ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर तथा शिव डहरिया आदि को मिलाकर 40 नेताओं की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में दक्षिण के दावेदार माने जाने वाले नेताओं महापौर एजाज ढेबर, निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे, पूर्व प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल तथा योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शशर्मा को भी रखा गया है। इस सूची में सत्यनाराण शर्मा और धनेंद्र साहू समेत कई पूर्व विधायकों के साथ-साथ कवासी लखमा और अनिला भेड़िया समेत विधायकों को भी रखा गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह सूची केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी गई है। स्टार प्रचारकों की भारी-भरकम सूची जारी करने के साथ कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि दक्षिण उपचुनाव में पार्टी की ओर से पूरी ताकत लगाई जाएगी। जिन्हें स्टार प्रचारक घोषित किया गया है, उनमें से कुछ ने प्रचार शुरू कर दिया है। कुछ सोमवार से प्रचार शुरू करेंगे, जिन्हें सभाओं की जिम्मेदारियां प्रदेश कांग्रेस संगठन की ओर से बांटी जाएंगी।

कांग्रेस के सभी 40 स्टार प्रचारक इस सूची में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button