राज्योत्सव कल से नवा रायपुर में… एमपी के सीएम यादव और सीएम साय रहेंगे उद्घाटन में… रात में सिंगर शान का शो
छत्तीसगढ़ में इस बार मनाए जाने वाले तीन दिन के राज्योत्सव का शानदार आगाज सोमवार, 4 नवंबर को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में होगा। उद्घाटन कार्यक्रम की खास बात यह रहेगी कि इस मंच पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश, दोनों के सीएम मौजूद रहेंगे। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम 6 नवंबर तक चलेगा, जिसमें अंतिम दिन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल रहेंगे। पहले दिन, यानी सोमवार को उद्घाटन तथा संबोधन के बाद उसी मंच पर देश के फेमस सिंगर शान का स्टेज शो होगा। मेला ग्राउंड पर राज्योत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक राज्योत्सव स्थल, नवा रायपुर में होगा। इसका उद्घाटन 4 नवम्बर को शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे, जबकि सीएम विष्णुदेव साय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसी शाम 7.30 बजे से शान का शो शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा। अगले दिन यानी 5 नवंबर को राज्यपाल रमेन डेका और सीएम साय की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर राज्यपाल डेका, सीएम साय और डा. रमन भी उपस्थित रहेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रमों में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े एवं टंकराम वर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत समेत कुछ विधायक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
तीनों दिन शाम से शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
राज्योत्सव में 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत संध्या 4.30 बजे से होगी। बालीवुड सिंगर शान (शांतुन मुखर्जी) की प्रस्तुति रात्रि 7.45 बजे से होगी। इससे पूर्व लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 5 नवम्बर को संध्या 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्थानीय कलाकारों के परफार्मेंस से होगी। अंत में सिंगर नीति मोहन का स्टेज शो रहेगा। 6 नवम्बर को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे।