दक्षिण के ईवीएम पर भूपेश बघेल का वार… हजार mock वोट डलवाकर क्या आयोग बरी हो जाएगा… एक चुनाव बैलेट से करवाकर देखो
रायपुर दक्षिण में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई है, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिग 5 नवंबर को होनी है, उससे पहले ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईवीएम और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोल दिया है। द स्तंभ में ईवीएम के डिमांस्ट्रेशन से संबंधित खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम भूपेश ने ईवीएम और भारत निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। पोस्ट में भूपेश बघेल ने जो कहा, वह जस का तस- क्या एक हजार वोट डलवाकर चुनाव आयोग बरी हो जाएगा… ईवीएम पर ढेरों सवाल हैं, हर सवाल का जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए.,.. और यदि विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं, अगर उन्हें चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह है, तो एक चुनाव (इशारा रायपुर दक्षिण उपचुनाव की ओर) बैलेट से करवाकर देखना चाहिए। बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश पिछले कई वर्षों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों पर सवाल उठाते रहे हैं। हाल में हरियाणा के चुनाव के दौरान भी उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर ईवीएम को आधार बनाते हुए ही निशाना साधते रहे हैं। भूपेश बघेल का मानना है कि दुनियाभर के बड़े लोकतंत्र जब ईवीएम से छुटकारा पा चुके हैं, अमेरिका जैसे देश में बैलेट से चुनाव हो रहे हैं, तब यहां ईवीएम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए और चुनाव मतपत्रों से होना चाहिए।