आज की खबर

पहली बार… राज्योत्सव के लिए स्टेशन, कालीबाड़ी, पचपेड़ी और भाठागांव स्टैंड से हर घंटे फ्री बसें… नवा रायपुर से लाएंगी भी

सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर रायपुर प्रशासन ने पहली बार राज्योत्सव के लिए रायपुर से नवा रायपुर स्थित मेला ग्राउंड तक बसें फ्री कर दी हैं। ये निशुल्क बसें रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ीनाका और भाठागांव बस टर्मिनल से छूटेंगी। राज्योत्सव के लिए लोगों को ले जाने वाली बसों में निशुल्क का बैनर लगा रहेगा।  शहर से जाने वाली बसें और नवा रायपुर मेला ग्राउंड (दीनदयाल उपाध्याय परिसर तूता) से आने वाली बसों की टाइमिंग भी फिक्स कर दी गई है। ये निशुल्क बसें 4 नवंबर से 6 नवंबर तक चलाई जाएंगी।

प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक राज्योत्सव के लिए निशुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागाँव नये बस स्टैंड से संचालित होंगी। निशुल्क बसें रायपुर की इन चारों जगहों से दोपहर 4 बजे, 4 बजे, 5 बजे, शाम 6  बजे, 7 बजे, 8 बजे और रात 9 बजे रवाना होंगी। इन बसों से जाने वालों के लिए राज्योत्सव स्थल से बसें शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, रात्रि 9 बजे और अंतिम बस रात्रि 10 बजे रायपुर शहर वापसी के लिए रवाना की जाएंगी। इस तरह, राज्योत्सव के लिए नवा रायपुर जाने वालों और वहां से लौटने वालों को हर घंटे इन चारों जगहों से बस मिल जाएगी। सिर्फ यही ध्यान रखना है कि फ्री लाने-ले जाने वाली बसों पर निशुल्क सेवा के बैनर या डिस्प्ले रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button