कुम्हारी टोल तो चालू है… सांसद बृजमोहन ने पूरी ताकत लगाई… पर बंद का आदेश न यहां से, न ऊपर से

भाजपा के दिग्गज नेता और रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की कुम्हारी टोल नाके को बंद करवाने की जीतोड़ कोशिशें अंततः कामयाब नहीं हो पाई हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी, उनसे मिलकर कुम्हारी नाका बंद करने की दरख्वास्त की, यह दावा किया गया कि मंत्री गडकरी तैयार हो गए हैं, कुम्हारी टोल बंद हो रहा है वगैरह-वगैरह। लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद कुम्हारी टोल प्लाजा धड़ल्ले से चल रहा है। यही नहीं, इन्हीं कोशिशों के बीच कुम्हारी नाके के दोनों वीआईपी लेन पर चुपके से फास्टैग के रिसीवर लगा दिए गए हैं। लोग वीआईपी लेन से इसलिए निकलते रहे कि यह फ्री है। लेकिन पिछले तुछ दिन से निकलते ही मोबाइल पर 25 रुपए और वापसी में 15 रुपए टोल कटने का मैसेज भी आने लगा है, जो पहले नहीं आता था। कुम्हारी टोल के आसपास के कुछ पुलिसवालों का तो यहां तक दावा है कि अब तो टोल नाका किसी हाल में बंद नहीं होगा, क्योंकि कुम्हारी से भिलाई-3 तक सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण शुरू हो गया है। इस काम में होने वाले खर्च की वसूली के लिए इस टोल नाके के अलावा कोई दूसरा जरिया नहीं है।
कुम्हारी टोल नाका लगभग ढाई दशक से चल रहा है। जिस कंपनी ने टोल नाका लगाया था, उसकी वसूली लगभग 10 साल पहले खत्म हो चुकी है और वह वाइंडअप करके जा चुकी है। नाके की संरचना बनी हुई है, इसलिए पीडब्लूडी ने कंपनी के जाने के बाद सड़क के मेंटेनेंस के लिए नाममात्र शुल्क के साथ टोल चालू रखा था। कारों से 10 रुपए लिए जा रहे थे। यह रेट वर्षों तक चला लेकिन कुछ समय पहले इसे बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया और यहां किसी प्राइवेट कंपनी के अंदाज में यहां वसूली शुरू हो गई। इसके बाद सांसद बृजमोहन इस टोल नाके को बंद करने के लिए आगे आए। उन्होंने चिट्ठियां लिखीं, केंद्रीय मंत्री से बातचीत भी की। मंत्री के आश्वासन के बाद उनके समर्थकों ने एक सूचना भी सार्वजनिक कर दी कि कुम्हारी टोल प्लाजा बंद हो रहा है। द स्तंभ ने इस सूचना के सार्वजनिक होहने के बाद करीब 10 दिन रुककर मंगलवार को टोल प्लाजा का मुआयना किया। तब यह बात सामने आई कि बंद होने के बजाय कुम्हारी टोल नाके ने और प्रोफेशनल अंदाज से काम शुरू कर दिया है। वहां से अब सरकारी को छोड़कर कोई भी वाहन बिना अदा किए गुजर नहीं सकता है।