हास्टल में किशोरी पर बच्चे को जन्म देने का शक… खबर मिलने से शासन भी स्तब्ध… हास्टल अधीक्षिका सस्पेंड

कोरबा के वनांचल पोड़ी-उपरोड़ा के कस्तूरबा कन्या हास्टल में एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है और आशंका है कि हास्टल की ही एक नाबालिग ने शिशु को जन्म दिया है। शिशु को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसकी हालत डाक्टरों ने गंभीर बताई है। जिस छात्रा पर संदेह है, हास्टल अधीक्षिका ने उससे पूछताछ भी की लेकिन उसने ऐसा कुछ भी होने से इंकार कर दिया है। इधर, इस खबर से कोरबा से लेकर रायपुर तक पूरा शासन हिल गया है। रायपुर से मिले इशारे के बाद कोरबा कलेक्टर ने हास्टल की अधीक्षिका जयकुमारी रात्रे को सस्पेंड कर दिया है। उसे कटघोरा बीईओ दफ्तर में अटैच कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हास्टल अधीक्षिका पर किशोरियों की देखरेख में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।
यह मामला दो दिन पहले का है, लेकिन अब गरमा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रावास के रूम में नवजात होने की जानकारी किसी किशोरी से ही हास्टल अधीक्षिका को मिली। अधीक्षिका को यह भी नहीं पता था कि बच्चा एक दिन रूम में ही रह गया। पता चलने पर अधीक्षिका ने किशोरी से पूछताछ की। उसने ऐसा कुछ भी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद हास्टल से करीब 40 किमी दूर रहनेवाले किशोरी के माता-पिता को बुलवाया गया। माता का भी कहना था कि उनकी बच्ची गर्भवती है, इसकी जानकारी उन्हें बिलकुल नहीं है। इसके बाद नवजात को कोरबा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। वहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया और मीडिया को बताया कि शिशु खतरे में है। इस मामले में फिलहाल पूरा प्रशासन चुप्पी साधे हुए है और जांच के बाद ही पूरी घटना स्पष्ट हो पाएगी।