इंडियन रोड कांग्रेस… आईआईटियंस- विशेषज्ञों ने सड़क बनाने की नई और चौंकाने वाली तथा ईकोफ्रेंडली तकनीक का किया प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन के दूसरे दिन साइंस कालेज मैदान में लगी सड़क बनाने की नई और ईकोफ्रेंडली तकनीक की प्रदर्शनी में कई ऐसे इनोवेशन दर्शाए गए, जिन्होंने लोगों को चौंकाया। प्रदर्शनी में यह भी बताया गया कि सड़क निर्माण के लिए कुछ भी वेस्ट नहीं है… क्योंकि जो वेस्ट है, वह बेस्ट है। इस प्रदर्शनी का शनिवार को केंद्रीयत परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने अवलोकन किया।
इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन की मेजबानी मिलने से छत्तीसगढ़ सरकार गदगद हैऔर दूसरे दिन भी डिप्टी सीएम अरुण साव और सेक्रेटरी डा. कमलप्रीत सिंह अपडेट लेते रहे। इस 83वें वार्षिक अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से आये केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के निर्माण विभागों के अभियंताओं एवं विशेषज्ञों ने नवाचार तकनीकों का प्रयोग करते हुए सड़क निर्माण एवं उनके रखरखाव के उपायों के बारे में बताया। अधिवेशन के तकनीकी सत्र में शिक्षाविदों, सलाहकारों एवं निर्माणकर्ताओं द्वारा सड़क निर्माण में उपयोग आने वाली नवीन उपकरण, मशीनरी, सामग्री और सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी दी। प्रथम तकनीकी सत्र में आईआईटी रूड़की से आए रिसर्च स्कॉलर प्रीति राय, प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार और डॉ. निखिल साबू ने प्रजेन्टेशन दिया। अधिवेशन में आमंत्रित शिक्षाविदों, सलाहकारों, निर्माणकर्ताओं एवं रिचर्स स्कॉलर्स ने सड़क निर्माण एवं संधारण के संबंध में अपनी-अपनी बातें भी रखीं।
अधिवेशन के दौरान एचआरबी की 84वीं बैठक
उल्लेखनीय है कि अधिवेशन में राजमार्ग अनुसंधान बोर्ड (एचआरबी) की 84वीं बैठक भी हुई। इसमें एचआरबी के अध्यक्ष एवं निदेशक (आर.डी) एवं विशेष सचिव परिवहन मंत्रालय डी सारंगी, आईआरसी के महासचिव एस के निर्मल एवं केंद्रीय सरकार, राज्य सरकारें, अनुसंधान संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, आईआईटी और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में सड़क अनुसंधान, विकास, और नई ग्रीन टेकनोलाजी की दिशा में रोडमैप बनाने पर बातचीत हुई।