दक्षिण उपचुनाव में भाजपा का आक्रामक प्रचार… बृजमोहन-मूणत के भीड़भरे रोड शो… मंत्री-विधायक पहुंचे गली-मोहल्लों में
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा का प्रचार अब आक्रामक दौर में पहुंच गया है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में इस क्षेत्र से 8 बार के विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा दिग्गज विधायक राजेश मूणत ने रोड-शो शुरू कर दिए हैं, जिनमें भीड़ आ रही है। शनिवार को दोनों नेताओं ने कुशालपुर, चंगोराभाठा और खूबचंद बघेल वार्ड में रोड-शो किए। रोड-शो का जगह-जगह महिलाओं समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यही नहीं, पार्टी ने सीट बरकरार रखने के लिए पिछले 10 दिन से रायपुर दक्षिण विधानसभा में अपनी ताकत झोंक रखी है। पार्टी के दर्जनभर विधायक भी दक्षिण में जगह-जगह सभाएं ले रहे हैं और डोर टू डोर संपर्क भी कर रहे हैं।
रायपुर दक्षिण में भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रोड-शो में लोगों को संबधित करते हुए कहा कि पार्टी अब माइक्रो मैनेजमेंट के द्वारा मतदाताओं से संपर्क साध रही है। मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता घर घर पहुंच रहे हैं। वे लोगों को बता रहे हैं कि भाजपा की व्यक्ति मूलक योजनाओं से किस तरह आम लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है। जिससे आम व्यक्ति के जीवन स्तर में वृद्धि हुई है की जानकारी लेकर हितग्राहियों से मिल रहे हैं। वे बता रहे हैं कि चाहे डां रमन के कार्यकाल में 1 रुपए किलो चावल की योजना हो, पीएम मोदी द्वारा जारी की गई आयुष्मान योजना हो या साय सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना, रायपुर दक्षिण में सभी का लाभ लोगों को मिल रहा है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता सांसद बृजमोहन अग्रवाल से वर्षों से जुड़ी है। यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम मोदी के नेतृत्व में इस क्षेत्र के लोगों को भरोसा है। इनके साथ सीएम विष्णुदेव साय के कल्याणकारी कार्यों की वजह से लोग भाजपा पर भरोसा जताएंगे।
भाजपा ने मंत्रियों और विधायकों को भी भेजा
रायपुर दक्षिण में भाजपा ने अपने मंत्रियों श्याम बिहारी जायसवाल , टंकराम वर्मा, लखन देवांगन और लक्ष्मी राजवाड़े को उतार रखा है। दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ ओपी चौधरी भी यहां प्रचार में लगे हैं। राजेश मूणत, अमर अग्रवाल और धरमलाल कौशिक के साथ-साथ कई विधायक मैदान में हैं। प्रचार में वे यही कह रहे हैं कि जनता ने विष्णुदेव सरकार द्वारा शीघ्र प्रारंभ किए जाने वाले शहरी पट्टा वितरण की योजना में भारी उत्साह दिखाया है।