आज की खबर

दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस ने दिखाई ताकत… पीसीसी चीफ बैज के साथ भूपेश, महंत, सिंहदेव की ताबड़तोड़ सभाएं

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए मतदान की 13 तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रमुख राजनैतिक दल यानी भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस ने दक्षिण में अपने वरिष्ठ नेताओं की फौज उतार दी और जगह-जगह सभाओं में ताकत दिखाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव तथा पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत समेत कांग्रेस नेताओं ने दक्षिण के प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में सभाएं लीं और घर-घर प्रचार तक के लिए निकल गए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंगोराभाठा, कुशालपुर एवं सिविल लाइंस में सभाएं कीं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पुरानी बस्ती में जनसंपर्क किया तथा श्याम नगर में सभा ली। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने टिकरापारा, सुंदर नगर और बैरनबाजार में सभाओं को संबोधित किया तथा कांग्रेसियों की बैठक ली। इसी तरह, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी सदरबाजार और सुंदरनगर समेत चार वार्डों में जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस को जिताने की अपील की।

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रचार में छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी पर भी निशाना साधा। भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और दीपक बैज, सभी ने बलौदाबाजार, सूरजपुर और कवर्धा समेत प्रदेश में अलग-अलग वारदातों का उल्लेख करते हुए सरकार पर कानून-व्यवस्था को काबू में रखने के मामले में नाकाम करार दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रायपुर दक्षिण क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है, क्योंकि यहां 34 साल से एक ही विधायक जीतते आ रहे हैं और उन्होंने काम नहीं किया। इसलिए जनता बदलाव चाहती है। भूपेश बघेल ने भी इस क्षेत्र के आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का नाम लेकर कहा कि भाजपा ने अपनी अंदरूनी लड़ाई का उन्हें शिकार बनाया। बृजमोहन मंत्री थे, यह बात पार्टी को बर्दाश्त नहीं हुई तो इस्तीफा दिलवाकर सांसद चुनाव लड़वा लिया। उनकी खाली हुई सीट पर ऐसे प्रत्याशी को भेजा, जो किसी काम के नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, प्रदेश में लूटखसोट, हत्या, बलात्कार, दंगा जैसे कई काम शुरू हो गए हैं। इसलिए रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर संदेश देना है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली की तीखी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी युवा और जुझारू हैं। उन्हें समर्थन मिला तो वे जनता की सेवा करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button