सीमेंट के दाम 50 बढ़ाकर 45 रुपए घटाए… सांसद बृजमोहन ने किया था विरोध… अब बोले- बचे हुए 5 रुपए भी कम करें
सीमेंट कंपनियों ने 15 दिन पहले कार्टेल बनाकर पूरे देश में एक बोरी पर 50 रुपए बढ़ा दिए थे। छत्तीसगढ़ में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मूल्यवृद्धि का कड़ा विरोध करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर यह मामला उठाया। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखकर सीमेंट की मूल्यवृद्धि का तीखा विरोध किया था। उन्होंने साय सरकार से भी आग्रह किया था कि सीमेंत कंपनियों को मूल्यवृद्धि तुरंत वापस लेने के लिए कहा जाए। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को देर रात मीडिया को बताया कि सीमेंट कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर 50 रुपए की मूल्यवृद्धि में से 45 रुपए कम कर दिए हैं। फिर भी 5 रुपए बोरी की वृद्धि बाकी है। हम चाहेंगे कि इसे भी कम किया जाए और सीमेंट पुराने रेट पर ही बेची जाए।
सांसद बृजमोहन ने कहा कि मोदी सरकार और साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 8 लाख से ज्यादा पीएम आवास हाल में मंजूर किए हैं। जाहिर है, लोग इनका निर्माण शुरू करेंगे और उन्हें सीमेंट की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पीएम आवास बनाने वाले लोगों को कोई भी भवन निर्माण सामग्री उसी रेट पर मिले, जो चल रहा था। एक भी आइटम को महंगा करने का आशय यह है कि पीएम आवास के निर्माण में लोगों को दिक्कत आएगी। सांसद बृजमोहन ने कहा कि पीएम आवास जैसी जनोपयोगी योजना में सीमेंट या भवन निर्माण सामग्री में मूल्यवृद्धि बाधक बनेगी। सीमेंट को पुराने रेट पर लाया जाएगा तो यह बेहतर होगा, इसलिए सीमेंट कंपनियों को 5 रुपए की मूल्यवृद्धि भी वापस लेनी चाहिए और छत्तीसगढ़ में सीमेंट पुराने रेट पर ही बिकनी चाहिए।