आज की खबर

कवर्धा में बवाल… एक शव मिलने से गुस्साई भीड़ ने उपसरपंच को घर में ही जलाकर मारा, एसपी समेत पुलिसवाले पत्थरों से घायल

कवर्धा में रेंगाखार जंगल इलाके के लोहारडीह गांव में रविवार को सुबह शिवप्रसाद साहू नाम के व्यक्ति का सीमावर्ती मध्यप्रदेश में शव मिलने से बवाल हो गया। शिवप्रसाद का शव फांसी पर लटका मिला था और बाइक से उसकी पहचान हुई। गांववाले सूचना पर मौके पर पहुंचे। शिवप्रसाद की मौत की खबर के बाद लोहारडीह में एक गुट ने उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर पर हमला कर आग लगा दी। तब तक वहां पुलिस पहुंची थी, लेकिन संख्या इतनी कम थी कि भीड़ को काबू नहीं कर पाई। बताते हैं कि भीड़ ने घर में आग लगाकर सिलेंडर भी डाल दिए, जिनके धमाकों से आसपास का इलाका गूंज गया। रघुनाथ की घर के भीतर ही जलकर मृत्यु हो गई। इस वारदात की खबर मिलने पर कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव 60-70 जवानों को लेकर पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। बताते हैं कि एसपी पल्लव समेत कई पुलिसवालों को चोटें आई हैं। इसके बाद आसपास से करीब 500 जवान पहुंचे, तब हालात काबू में आए। इस दौरान भीड़ का नेतृत्व कर रहे अधिकांश लोग गांव से फरार हो गए। फिर भी, पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है तथा बाकी की तलाश चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही मृतक शिवप्रसाद और रघुनाथ को राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी माना जाता था। शिवप्रसाद कल से लापता थे। रविवार को गांववालों को खबर मिली कि लोहारडीह से करीब 10 किमी दूर मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका शव मिला है, जो शिवप्रसाद का हो सकता है। इस सूचना के बाद गांव से काफी संख्या में लोग एमपी पहुंचे और पुष्टि हो गई। इसके बाद वहां से लोग लौटे, इसी बीच गांव में भी गुस्सा फैल गया। सबने एकजुट होकर सुबह करीब साढ़े 10 बजे रघुनाथ के घर पर हमला कर दिया। रघुनाथ घर पर ही थे। उग्र भीड़ ने रघुनाथ की पिटाई की, फिर उनके घर में आग लगा दी। परिवार के बाकी लोगों को तो किसी तरह बाहर निकलने दिया गया, लेकिन घायल रघुनाथ भीतर ही रह गए और जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि इस दौरान पुलिस ने घर में घुसकर रघुनाथ को बचाने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिसवालों से धक्का-मुक्की कर उन्हें घर में जाने नहीं दिया। इसी बीच, रेंगाखार जंगल पुलिस की सूचना पर एसपी अभिषेक पल्लव अफसरों के साथ फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए, लेकिन वहां भीड़ भारी उग्र थी। महिलाओं-बच्चों ने फोर्स को रोक दिया और लकड़ी-पत्थरों से फोर्स पर हमला किया। इससे एसपी समेत कई पुलिसवालों को चोटें आईं। इसके बाद भी फोर्स वहां रुकी रही और आसपास से फोर्स बुलवाई गई। शाम 5 बजे के बाद हालात पुलिस के नियंत्रण में आए। आग बुझाकर रघुनाथ के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी पल्लव को मिलाकर करीब 500 जवान इस खबर के लिखे जाने तक लोहारडीह गांव को घेरे हुए हैं और कार्रवाई चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button