राजनांदगांव से कार में लाए जा रहे एक करोड़ रुपए दुर्ग में चुनावी जांच में मिले… कैश कारोबार का या राजनीति वाला, पता करेगा आयकर विभाग

आमतौर पर जैसे ही चुनावों की घोषण होती है, आदर्श आचार संहिता के तहत सड़कों पर नाके लगाकर जांच शुरू होती है, गाड़ियों से कैश पकड़ा जाने लगता है। मंगलवार को राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही एक कार अंजोरा में जांच में पकड़ी गई तो इसमें से एक करोड़ रुपए निकल गए। पुलिस का दावा है कि कार में बैठे लोग इस कैश के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए। आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है। वह पता लगाएगा कि कैश टैक्सपेड है या नहीं और किस प्रयोजन से, किन दस्तावेजों के साथ, कहां से कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल राजनीति में दिलचस्पी लेने वालों में यह खबर इसलिए तेजी से फैली है, क्योंकि वे इसे चुनावी कैश से जोड़ रहे हैं।
पूरा कैश गिनती कर लिया गया है। इसे आयकर विभाग जब्त कर लेगा। पुलिस हर चुनावों में इस तरह कैश की कई जगह जब्ती करती है और आयकर विभाग को सौंपती है। बाद में यह नहीं पता चल पाता कि कैश का क्या हुआ, धन वैध था या अवैध। फिलहाल दुर्ग से यही जानकारी आई है कि यह कैश राजनांदगांव के एक आटोमोबाइल कारोबारी से ताल्लुक रखता है। आयकर विभाग उसे बुला रहा है, ताकि इस कैश के सोर्स का पता चला सके। जिस गाड़ी में कैश मिला, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है और ड्राइवर को बिठा लिया है। संबंधित पक्षों से आयकर विभाग के साथ-साथ पुलिस भी पूछताछ कर रही है।