आज की खबर

भाजपा-कांग्रेस भिड़े चुनावी तैयारी में… भाजपा की घोषणापत्र समिति में अमर-सुनील… प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलों से 23 तक लिस्ट मांगी

भाजपा नैरेटिव-कंटेंट टीम के संयोजक होंगे, पंकज झा, इसमें म्हस्के-चिमनानी भी

बुधवार, 22 जनवरी से नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नामांकन शुरू हो जाएंगे और नाम वापसी 31 जनवरी तक चलेगी। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को कमेटियों का गठन तथा प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा नगरीय निकाय तथा पंचायत, दोनों ही चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी। सीनियर विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में घोषणापत्र समिति बना दी गई है। यही नहीं, पार्टी ने नैरेटिव और कंटेंट टीम भी बनाई है, जिसके संयोजक सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा होंगे। इसमें प्रदेश प्रवक्ता दीप म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, शशांक शर्मा और योगेश पांडेय को रखा गया है।

प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव एवं संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से गठित की गई घोषणापत्र समिति में संयोजक तथा वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल और सह संयोजक विधायक सुनील सोनी के अलावा पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, चन्द्रशेखर साहू, मोतीलाल साहू, प्रबोध मिंज, नीलकंठ टेकाम, रिकेश सेन, राजेश अग्रवाल, मधुसूदन यादव, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंह देव, पंकज झा, राकेश पाण्डेय, दीपक म्हस्के, सफिरा साहू, अंबिका यदु, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक और हेमंत पाणिग्राही घोषणापत्र समिति में शामिल हैं। प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने बताया कि नैरेटिव-कंटेट टीम में उपरोक्त सदस्यों के अलावा  नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह पदेन सदस्य होंगे।

कांग्रेस की जिला समितियों में रहेंगे ये सदस्य

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेशभर में जिला स्तरीय समन्वय समिति का प्रारूप फाइनल कर दिया है। हर जिले में बनाई जाने वाली इन समितियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष संयोजक रहेंगे। कमेटियों में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद व पूर्व प्रत्याशी, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक तथा पूर्व प्रत्याशी, पूर्व महापौर तथा सभापति, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष, ब्लाक कांंग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, सभी मोर्चा-संगठनों के अध्यक्ष तथा नगरीय निकाय के प्रेक्षक रहेंगे। इसी प्रोफार्मा में 22 तक समितियों का गठन करके प्रत्याशियों के मामले में विचार-विमर्श शुरू करना है। प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि जिला समितियों से संभावित उम्मीदवारों के नाम सीलबंद लिफाफे में 23 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस को सौंपे जाने हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button