शराब स्कैमः पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 14 दिन के लिए जेल भेजा… जाते समय बोले- स्थानीय चुनाव में फायदा पहुंचाने फंसाया, मैं निर्दोष

छत्तीसगढ़ में शराब स्कैम की जांच कर रहे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आबकारी मंत्री तथा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को मंगलवार को शाम करीब 4 बजे रिमांड खत्म होने के बाद विशेष अदालत में पेश कर दिया। ईडी ने कोर्ट में कहा कि लखमा पर आबकारी विभाग के हर महीने बड़ी रकम लेने का आरोप है, जो वाट्सएप चैट तथा संपत्ति आदि की खरीदी से प्रमाणित हो रहा है। कोर्ट ने लखमा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर 4 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया है। लखमा कांग्रेस के दूसरे विधायक हैं,जो जेल पहुंचे हैं। इससे पहले, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पिछले करीब चार माह से बलौदाबाजार हिंसा में शामिल रहने के आरोप में जेल में हैं और जमानत नहीं हो पा रही है।
कोर्ट से रिमांड पर भेजे जाने के आदेश के बाद पुलिस उन्हें जेल ले जाने के लिए रवाना हुए। जाते समय मीडिया ने कवासी को घेरा, तो उन्होंने इस मामले में खुद को पूरी तरह निर्दोष करार दिया। लखमा ने कहा कि बस्तर में जो भी लोगों के हित में या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसे या तो मार दिया जा रहा है या फिर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। कांग्रेस विधायक लखमा ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई आने वाले स्थानीय चुनाव को देखते हुए की गई है, ताकि बस्तर में पोल खोलने के लिए कोई नहीं बचे और चुनाव में फायदा लिया जा सके। लखमा ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है। वे निर्दोष हैं तथा इस आरोप से बेदाग बाहर निकलेंगे।