हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो ऐसा गुस्सा… नाबालिग ने अपने स्कूल के 15 साल के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी

राजधानी रायपुर में चाकूबाजी तथा अन्य वारदातों में नाबालिगों और स्कूली छात्रों की संख्या गंभीर रूप से बढ़ी है और शहर के लिए नाबालिग अपराधी नया खतरा बनकर खड़े हो गए हैं। मंगलवार को सुबह-सुबह गुढ़ियारी के प्रेमनगर में एक नाबालिग ने दिल दहला देने वाली वारदात की। उसने अपने से दो साल छोटे यानी 15 साल के स्कूली सहपाठी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी नाबालिग इस बात से चिढ़ा हुआ था कि उसके साथ स्कूल जाने वाले उसके हेयर स्टाइल पर पिछले आठ-दस दिन से कमेंट कर रहे थे। उसने मशरूम हेयरकट (आम बोलचाल में छपरी कटिंग) करवाई थी, जिसे लेकर स्कूल जाते-आते समय उसे कोई न कोई छात्र कमेंट कर देता था। नाबालिग ने उसका बदला लिया और मंगलवार को घर से स्कूल जाते समय चाकू रखकर निकला। उसी के ग्रुप के 15 साल के स्कूली छात्र ने हेयर स्टाइल पर कमेंट किया, तो उस चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। साथी बच्चों ने चीख-पुकार मचाई, तब लहूलुहान बालक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसके पार चाकू कहां से आया था और अगर यह घर में था, तो कौन लेकर आया था। नाबालिगों के खिलाफ जो कार्रवाई की जाती है, हत्या के आरोपी इस नाबालिग पर भी वही कार्रवाई की जा रही है। उसे अदालत में पेश कर माना बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया जाएगा।