आज की खबर
बोरिया की आरडीए कालोनी में सुबह पुलिस का छापा… डेढ़ सौ मकानों की जांच, 25 संदिग्ध पकड़े गए

रायपुर पुलिस की सौ से ज्यादा अफसर-कर्मचारियों की टीम ने बोरिया की पुरानी आरडीए कालोनी और आसपास रविवार को सुबह 5 बजे छापा मारा और हर व्यक्ति की जांच की गई। तकरीबन डेढ़ सौ मकानों को जांच के दायरे में लिया गया, उनसे निवास तथा अन्य प्रूफ मांगे। अधिकांश के पास संतोषजनक डाक्यूमेंट मिले, लेकिन बाहर से आए 20 लोग अपने दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए और सही जानकारी भी नहीं दी। इसके अलावा, छापेमारी के दौरान पुलिस को अलग-अलग घरों से तीन निगरानी बदमाश और दो वारंटी भी मिल गए। सभी को टिकरापारा थाने लाया गया है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने समय-समय पर ऐसी कालोनियों पर छापेमारी का सिलसिला शुरू किया है, जहां से क्राइम की काफी शिकायतें मिलती रहती हैं। आरडीए कालोनी में छापेमारी उसी क्रम में की गई।
राजधानी पुलिस के आला अफसर, टिकरापारा समेत एक-दो थानों की टीम तथा क्राइम ब्रांच के तकरीबन सभी प्रमुख अफसर-कर्मचारियों के साथ पुलिस ने अंधेरे में ही आरडीए कालोनी को घेरा। इसके बाद कालोनियों में रहनेवालों तथा किराएदारों का सत्यापन किया गया। बाहर से आए लोगों का भी सत्यापन किया गया और संदेह होने पर पूछताछ भी हुई। दरअसल पुलिस को कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बोरिया आरडीए कालोनी में कुछ बाहरी व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति आ गए हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। छापे के दौरान पुलिस इनकी तलाश में भी फोकस रही। इसलिए तकरीबन डेढ़ सौ घरों को चेक किया गया। जो किराएदार हैं, उन्हें किराएदारी फार्म भरकर थाने में जमा करने के निर्देश भी दिए गए।
बाहर से आने वालों के बारे में उनके थानों से पूछा
पुलिस ने जांच के दौरान जिन 20 बाहरी लोगों को राउंडअप किया है, उनके बारे में जानकारी उनके राज्य के संबंधित थानों को दी जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये वहां से कोई अपराध करके तो यहां नहीं आए हैं। राजधानी में सभी जगह यह जांच इसलिए भी की जा रही है क्योंकि पिछले चार-पांच माह में बाहरी राज्यों के व्यक्ति चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं में संलिप्त मिले हैं और पकड़े गए हैं।