आज की खबर

मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 33 उम्मीदवारों में मुकाबला… इनमें चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, दो पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी और अशोक जुनेजा भी

छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के लिए इस बार मुकाबला कड़ा है। इस पद के लिए अब 33 दावेदार मैदान में हैं। इनमें मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, दो पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा और डीएम अवस्थी समेत कई पूर्व आईएएस-आईपीएस तथा प्रशासनिक और पुलिस समेत अन्य सेवाएं से जुड़े कई दिग्गज हैं। इनका फाइनल इंटरव्यू तीन अलग-अलग शिफ्ट में 26 मार्च को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इंटरव्यू एसीएस (होम) मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता वाली कमेटी लेगी, जिसमें आईएएस निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत सदस्य हैं। इस प्रक्रिया का सबसे दिलचस्प मामला यह है कि इन्हें सीएम अमिताभ जैन का इंटरव्यू भी लेना होगा, जो न सिर्फ इन चारों से बेहद सीनियर हैं, बल्कि उनका पद ऐसा है कि चीफ सेक्रेटरी ही राज्य में इस तरह के हर चयन के प्रमुख रहते हैं।

मुख्य सूचना आयुक्त की चयन प्रक्रिया के बारे में बता दें कि राज्य सरकार ने इस पद के लिए तीन चरणों में आवेदन बुलवाए थे। पहला विज्ञापन 5 सितंबर 2022 को जारी हुआ। उसमें 94 ने इस पद के लिए आवेदन किया। इसके बाद दूसरा विज्ञापन 7 फरवरी 2024 को जारी किया गया जिसमें 58 आवेदन आए। तीसरा और अंतिम विज्ञापन 29 नवंबर 2024 को जारी किया गया था। इसमें 57 आवेदन मिले थे। इस तरह कुल 209 आवेदन आए, लेकिन स्क्रूटनी में पाया गया कि 209 आवेदनों में से मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 114 आवेदन ही थे। तीन दिन पहले, 5 मार्च को सर्च कमेटी की बैठक इसलिए हुई कि इन आवेदनों में से कितनों को इंटरव्यू के लिए बुलाना है। इसमें 33 आवेदक पात्र पाए गए, जिनमें अधिकांश दिग्गज ही मैदान में बाकी हैं। इन सभी आवेदकों को 26 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे के तीन अलग-अलग शिफ्ट में इंटरव्यू में बुलाया गया है। इंटरव्यू के बाद उसी दिन घोषणा कर दी जाएगी कि छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त कौन होंगे।

30 साल से अधिक अनुभव वाले ही पात्र

चयन प्रक्रिया के नियमों के अनुसार, 30 साल या उससे अधिक अनुभव रखने वाले आवेदकों को ही इंटरव्यू के लिए पात्र माना गया। लॉ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल सर्विस, मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, जनसंपर्क या एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों में विशेष अनुभव रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी गई। इनमें दिलचस्प मामला मुख्य सचिव अमिताभ जैन का ही है, क्योंकि वे अब तक राज्य प्रशासन के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा और पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी भी मुख्य दावेदारों में माने जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button