रण में बृजमोहन… सुबह से रात तक जीतोड़ मेहनत, जैसी विधानसभा में करते हैं

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर संसदीय सीट के चुनावी समर में बृजमोहन अग्रवाल इस तरह उतरे हैं, जिस तरह वे विधानसभा चुनाव लड़ते हैं। सुबह से प्रचार में निकल रहे हैं, दोपहर में मंडलों और कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं, तो रात 2 बजे तक घर में अपने रणनीतिकारों के साथ व्यस्त हैं। उद्देश्य एक ही है, रायपुर लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा लीड पर काम करना। प्रचार के पहले चरण में ही वे रायपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। इनमें राजधानी की चार सीटों के साथ अभनपुर, आरंग, धरसींवा, बलौदाबाजार और भाटापारा। वे हर क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं, तो कार्यकर्ता भी बृजमोहन को अपने बीच पाकर उत्साहित हैं। बृजमोहन का पूरा प्रचार एक ही बात पर फोकस है- नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है, ताकि डबल इंजन की सरकार न सिर्फ रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश में विकास कर सके। कार्यकर्ताओं के बीच जाकर वे पिछली कांग्रेस सरकार के घोटालों का उल्लेख करते हैं। उन्हें पीएम मोदी की गारंटी के साथ जीत का मंत्र देते हैं। वे सीएम विष्णुदेव साय का जिक्र भी करते हैं और कहते हैं कि उनकी सरकार ने घोटालेबाजों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
रविवार को दक्षिण में, जहां उन्हें मिली थी सबसे बड़ी जीत
बृजमोहन अग्रवाल रविवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे पिछले विधानसभा चुनाव में यहीं से प्रत्याशी थे और प्रदेश में सबसे ज्यादा (68 हजार) वोटों से जीते थे। वे क्षेत्र में सुबह से शाम तक भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।