आईएमए-मेडिकल छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च…कल सुबह से 24 घंटे तक ओपीडी बंद
कोलकाता में जूनियर डाक्टर का उत्पीड़न और जघन्य हत्या का विरोध

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर के उत्पीड़न और जघन्य हत्या से आक्रोशित डाक्टरों तथा तमाम मेडिकल सेवाओं से जुड़े छात्रों ने राजधानी के नेहरु मेडिकल कालेज से तेलीबांधा तालाब तक कैंडल माैर्च निकाला। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे देश में जूनियर डाक्टर के हत्यारों को तुरंत सजा दिलाने तथा केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग करते हुए ऐसे प्रदर्शन हुए हैं। इसी आंदोलन के तहत डाक्टरों ने छत्तीसगढ़ में शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार को सुबह 6 बजे तक ओपीडी बंद रखने का ऐलान कर दिया है। आईएमए के रायपुर अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता और डा. दिग्विजय सिंह ने इस दौरान मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।
पं. जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कालेज से आईएमए के आह्वान पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, रायपुर आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलाजिकल (आब्स एंड गायनी) सोसायटी, डेंटल एसोसिएशन, नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन, फिजियोथैरेपिस्ट संगठन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन सहित मेडिकल कालेज के सभी छात्र संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शाम को पैदल कैंडल मार्च निकाला।
इस मार्च में शहर के सभी वरिष्ठ डाक्टरों, जेडीए से जुड़े सभी चिकित्सा छात्रों एवं पैरामेडिकल संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। तेलीबांधा में ही डाक्टरों ने सूचना दी कि आईएमए के आह्वान पर शनिवार सुबह 6:00 से रविवार सुबह 6:00 बजे तक पूरे देश में ओपीडी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी चिकित्सकीय सेवाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
हड़ताल के दौरान चालू रहेंगी आपात सेवाएं
आईएमए के रायपुर संगठन ने शनिवार को सुबह से रविवार को सुबह तक ओपीडी बंद रखने की अपील करते हुए इसे सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान आपात चिकित्सा सेवाएं चालू रहेंगी। सभी सामाजिक संगठनों से आईएमए ने अपील की है कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के केंद्रीय कानून की मांग को अपना समर्थन दें।