आज की खबर
पहले दिन कुछ नहीं कर पाए तो कोई बात नहीं… पूरा साल अभी बाकी है मेरे दोस्त

31 दिसंबर 2024 को आधी रात बहुत सारे लोग सोचते हैं कि कल यानी 1 जनवरी से कुछ नया करना है, कुछ शुरू करना है। कुछ कसमें ली जाती हैं, खुद से कुछ वादे किए जाते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि नए साल के पहले ही दिन कसमें निभा नहीं पाते, वादों पर अमल नहीं हो पाता। यकीन करिए, ऐसा कुछ लोगों के साथ नहीं बल्कि अधिकांश के साथ होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ हो तो मस्त रहिए, क्योंकि सब 2 तारीख से हो जाएगा, 3… 4… 5…। जो आपने-हमने सोचा है, वो सब इस साल जरूर होगा क्योंकि… पूरा 2025 अभी बाकी है मेरे दोस्त…।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नवाब फाजिल
एडिटर – द स्तम्भ