राजधानी के मोमिनपारा में मकान पर छापा… गौ-मांस और तराजू, खरीदारों की लिस्ट मिली… रातभर गौसेवकों का प्रदर्शन, एक हिरासत में

रायपुर के गौसेवकों ने बुधवार की रात आजाद थाने में शिकायत की कि मोमिनपारा के एक मकान में गौवंश काटकर बेचा जा रहा है। इस शिकायत की प्रथमदृष्टया पुष्टि करने के बाद पुलिस ने रात में ही मकान पर छापा मारा तो वहां गौमांस के टुकड़े, तराजू और खरीदों की लिस्ट मिल गई। सामने खड़े एक आटो में खून के धब्बे भी मिले। यह पता चलते ही शहर से बड़ी संख्या में गौसेवक पहले मोमिनपारा और फिर आजाद चौक थाने में इकट्ठा हो गए और रातभर जमकर प्रदर्शन किया। वे आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। रात के तीसरे पहर तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आश्वस्त किया कि संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, तब प्रदर्शनकारी शांत हुए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा एक-दो और लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने गुरुवार को सुबह जब्त गौमांस को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। साथ ही लिस्ट में जो नाम मिले हैं, उनकी भी तस्दीक की जा रही है कि वास्तव में वे गौमांस के खरीदार हैं या नहीं। यह नाम मौके पर जब्त एक डायरी में मिले हैं और दावा किया जा रहा है कि सभी गौमांस के नियमित खरीदार हैं। पुलिस ने एहतियातन काफी फोर्स तैनात कर दी है तथा हालात पर बारीक नजर रख रही है। अफसरों का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।