मुंगेली के स्मेल्टर्स प्लांट में बड़ा हादसा… चिमनी के मलबे में दब गए 6 मजदूर… सीएम साय ने भेजे बचाव दल

मुंगेली के रामबोड़ गांव में निर्माणाधीन स्मेल्टर्स प्लांट में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां एक चिमनी नीचे काम कर रहे कई मजदूरों पर गिरी है। हादसे में चार मजदूरों की मृत्यु की खबर आ रही है, लेकिन फिलहाल प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने मीडिया को बताया कि मलबे में पांच-छह मजदूर दबे हैं। इस बड़े औद्योगिक हादसे ने पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी है, क्योंकि सरकारी सूत्रों का ही मानना है कि मलबे में कई और मजदूर दबे हो सकते हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए रायपुर से राहत-बचाव दल भेजे हैं और उम्मीद जताई है कि मलबे में दबे मजदूर सकुशल होंगे।
हादसा मुंगेली के कुसुस प्लांट में हुआ है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि संभवतः प्लांट का कंटेनर फटा और इस धमाके के वाइब्रेशन के कारण चिमनी भी गिर गई। उस समय प्लांट में लंच था और मजदूर चिमनी के आसपास थे। हादसे से राहत-बचाव दलों में इस वक्त अफरातफरी के हालात हैं, इसलिए वजह और मौतों के बारे में पुष्ट जानकारी नहीं आ रही है। मुंगेली और आसपास की रेस्क्यू टीमों के साथ ग्रामीण भी मलबा हटाने में लगे हैं और आपरेशन जारी है। मजदूरों का कहना है कि पांच-छह से ज्यादा के मलबे में दबने की आशंका है।
इधर, सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना को बेहद दुःखद बताया है। सीएम ने कहा कि उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर राहत व बचाव दल भेजे गए हैं तथा बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसकी मानीटरिंग की जा रही है। सीएम साय ने मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।