आज की खबर

सरकारी कर्मियों के लिए बाइक पर हेलमेट, कार में सीट बेल्ट जरूरी…चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन के निर्देश… रायपुर आउटर में कंपलसरी कर सकती है पुलिस

छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने प्रदेश में सभी सरकारी अफसर-कर्मचारियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया है। गुरुवार को सीएस जैन ने सभी विभाग और सभी जिलों के अफसरों को चिट्ठी भेजकर कहा है कि सरकारी अफसर-कर्मचारी बाइक पर हैं तो उन्हें हेलमेट लगाना होगा। इसी तरह, अगर वे फोर-व्हीलर पर हैं तो सीट-बेल्ट लगानी होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि सरकारी अमला सुरक्षित रहने के साथ-साथ आम लोगों के लिए उदाहरण पेश करे। इधर, रायपुर पुलिस ने आउटर के  नेशनल और स्टेट हाईवे पर बाइक में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्ती बरतने का फैसला किया है।

सीएम जैन ने सभी अफसरों को भेजी गई चिट्ठी में कहा है कि पूरे प्रदेश से सड़क हादसों में सरकारी कर्मियों तथा नागरिकों की मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने की सूचनाएं आ रही हैं। हादसों में बाइक वालों को ज्यादा नुकसान हो रहा है। इसलिए सरकारी कर्मचारियों को बाइक पर चलते समय हेलमेट लगाना जरूरी है। इससे वे भी हादसों में गंभीर चोटों से बचे रहेंगे, तथा नागरिकों के लिए नजीर बनेगी कि अगर सभी सरकारी कर्मचारी हेलमेट लगा रहे हैं तो हमें भी लगाना चाहिए। हालांकि इस चिट्ठी में नागरिकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता का उल्लेख नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह काम चरणबद्ध ढंग से होगा, जिसकी सीएस की तरफ से शुरुआत कर दी गई है। सरकारी कर्मचारी पूरी तरह हेलमेट लगाने लगेंगे, तब आम लोगों को भी ऐसा करने की नसीहत दी जाएगी, फिर धीरे-धीरे सख्ती शुरू की जा सकती है। यही निर्देश फोर व्हीलर पर चलनेवाले अफसरों और कर्मचारियों के लिए सीट बेल्ट को लेकर भी दिए गए हैं।

इधर, रायपुर पुलिस ने राजधानी के आउटर में सभी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे तथा मुख्य ग्रामीण सड़कों पर हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्ती बरतने का फैसला कर लिया है। सख्ती बरतने का आशय यह है कि पुलिस पहले तो आउटर में सभी वाहनचालकों के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट को लेकर जागरुकता शुरू करेगी, फिर कुछ दिन में जांच और सख्ती की जाएगी। शहरी क्षेत्र, खासकर घने रायपुर शहर की सड़कों पर हेलमेट को लेकर पुलिस ने अभी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि शहर के कोर एरिया छोड़कर बाकी सड़कों पर जल्दी ही हेलमेट को लेकर पुलिस का कोई न कोई स्टैंड सामने आने वाला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button