आज की खबर

बीजापुर में 9 जवानों की शहादत के बाद दक्षिण बस्तर में फोर्स आक्रामक… सुकमा में मुठभेड़, 3 हार्डकोर नक्सलियों के शव मिले

दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दो जिलों बीजापुर और सुकमा के जंगलों में फोर्स ने आक्रामक आपरेशंस शुरू कर दिए हैं। बीजापुर में दो दिन पहले नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से एक गाड़ी उड़ाई थी जिसमें 8 जवानों समेत 9 लोग शहीद हो गए थे। इसके बाद फोर्स बीजापुर और लगे हुए सुकमा जिले में भी बेहद आक्रामक नजर आ रही है। जंगलों की सघन सर्चिंग के दौरान गुरुवार को सुबह 10 बजे फोर्स का सुकमा के पालीगुड़ा जंगलों में नक्सलियों से सामना हुआ है और शाम 6 बजे तक रुक-रुककर गोलीबारी चली है। इस दौरान सर्चिंग में फोर्स ने तीन वर्दीधारी हार्डकोर पुरुष नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। शवों के साथ बीजीएल लांचर तथा अन्य हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है, जिससे माना जा रहा है कि मारे गए तीनों माओवादी नक्सलियों की गुरिल्ला आर्मी के कमांडर या सदस्य हो सकते हैं। तीनों की पहचान की कोशिश चल रही है।

फोर्स जिन इलाकों में आक्रामक हुई है, उन्हें नक्सलियों का एक तरह से गढ़ माना जाता रहा है। बस्तर के इन्हीं इलाकों में नक्सलियों की कई खूंखार कंपनियां हैं, हालांकि अफसरों का दावा है कि अब नक्सली इन इलाकों में भी छिपने के सुरक्षित ठिकाने तलाश रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा की डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त पाटी को पालीगुड़ा के जंगल-पहाड़ों में शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद काफी फोर्स भेजी गई, जो जंगलों को छान रही है। इस अभियान में यह पहली मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button