छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा… तेज रफ्तार एसयूवी तालाब में घुसी… 6 की मौत जिनमें बच्ची का शव निकाला
बलरामपुर में बूढ़ा बगीचा के पास कुछ देर पहले स्कार्पियो अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा घुसी है। इस हादसे में स्कार्पियो सवार सात में से छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीमों ने मिलकर एक घायल को बुरी तरह गंभीर स्थिति में निकालकर अस्पताल भेजा है। स्कार्पियो से एक महिला और एक बच्ची के शव सबसे पहले निकाले गए थे। बाकी शवों को भी एक-एक कर निकाल लिया गया है। स्कार्पियो कहां से आई थी, कहां जा रही थी, इसमें कौन लोग सवार थे, अभी इसका कुछ भी पता नहीं चला है। हादसे का फिलहाल पुलिस को कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं मिला है। पुलिस गाड़ी का नंबर तथा तथा अन्य दस्तावेजों के आधार पर मृतकों के बारे में क्लू निकालने की कोशिश कर रही है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तालाब में हादसा हुआ, वहां एक मोड़ है। प्रथमदृष्टया पुलिस का अनुमान है कि स्कार्पियो की रफ्तार इतनी होगी कि अचानक सामने मोड़ देखकर ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं रख सका और यह सीधे तालाब में घुस गई। आला अफसर मौके पर हैं। उनका कहना है कि मृतकों के आईडी कार्ड वगैरह से पहचान में मदद मिलेगी।