आज की खबर

राज्योत्सव की तैयारी पूरी… एमपी के सीएम यादव 4 को करेंगे उद्घाटन… 6 को उपराष्ट्रपति धनखड़ आएंगे… शान-नीति मोहन के शो भी

राजधानी रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक चलनेवाले तीन दिन के राज्योत्सव की तैयारी पूरी कर ली है। मेला ग्राउंड और मुख्य स्टेज सजा लिया गया है। यहीं राज्योत्सव के कार्यक्रम होंगे। पहले दिन यानी 4 नवंबर को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एमपी के सीएम मोहन यादव रहेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर डा. रमन सिंह अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 5 नवंबर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका होंगे। राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा। सीएम साय तीनों दिन समारोह में उपस्थित रहेंगे। 4 और 5 नवंबर को सिंगर शान और नीति मोहन राज्योत्सव के मंच पर ही परफार्म भी करेंगे।

राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत संध्या 4.30 बजे से होगी। बालीवुड के प्रसिद्ध सिंगर शान (शांतुन मुखर्जी) रात 7.45 बजे परफार्म करेंगे। ससे पूर्व रिखी क्षत्रीय की टीम 12 लोक नृत्य की झलकियां, मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह 5 नवम्बर को राज्योत्सव में संध्या 5 बजे से पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा, सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा लोक धुन, मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा, राजेश अवस्थी, आरू साहू एवं नीति मोहन की प्रस्तुति होगी। 6 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनुराग स्टार नाईट, मनोज प्रसाद द्वारा इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, सवि श्रीवास्तव द्वारा जादू बस्तर एवं सिंगर पवनदीप-अरूनिता का शो होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button