सीएम साय ने गौमाता की सेवा की… प्रसाद पहले न खाकर गौसेवक को खिलाया… उनकी इस सहजता ने फिर जीता दिल
सीएम विष्णुदेव साय अक्सर भावनात्मक मुद्दों पर इस तरह सहज होते हैं कि देखनेवालों का दिल जीत लेते हैं। शनिवार को सीएम हाउस में ऐसा ही एक वाकया हुआ, जिसने मौजूद मंत्रियों और अफसरों समेत सीएम हाउस के हर अधिकारी-कर्मचारी को मोहित कर दिया। दरअसल गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीएम साय ने गौमाता की पूजा-अर्चना की, सेवा की और खिचड़ी-गुड़ खिलाया। सेवा के पश्चात जैसे ही प्रसाद वितरण शुरू हुआ, उन्होंने खुद प्रसाद ग्रहण करने के बजाय वहां मौजूद लोगों से पूछा कि रोजाना गौमाता की सेवा कौन करता है। उन्हें बताया गया कि भगवानी यादव गौमाता की रोज सेवा करते हैं। तब उन्होंने भगवानी यादव को बुलाया और अपने हाथों से प्रसाद उन्हें सबसे पहले खिलाया। उन्होंने सबके सामने बताया कि किस तरह भगवानी बेहद समर्पण के साथ गौसेवा कर रहे हैं। सीएम साय की इस सरलता और सेवा करने वाले को क्रेडिट देने की इसी सहजता की सबने मुक्तकंठ से सराहना की।
सीएम साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौसेवा करने के बाद प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीएम हाउस में दोनों डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा तथा खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद थे। सीएम साय ने कहा कि गोवर्धन पूजा गौवंश के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन दिन है। भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता से कामना करता हूं कि प्रकृति प्रेम और परोपकार का यह पर्व सभी के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली लेकर आए। गौवंश, खेती और जन-जीवन का महत्वपूर्ण आधार हैं। गोवर्धन पूजा गौवंश की आराधना और सेवा के साथ सुरक्षा का संकल्प लेने का भी पर्व है।