आज की खबर

इधर अनवर ढेबर को जमानत, उधर नकली होलोग्राम केस में गिरफ्तारी के लिए पहुंची यूपी पुलिस

छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने नोएडा में दर्ज नकली होलोग्राम मामले में एफआईआर दर्ज की है। उस केस में अधिकांशतया उन्हीं लोगों को आरोपी बनाया गया है, जो छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले में गिरफ्तार होकर जेल में बंद हैं। नोएडा में दर्ज केस के सिलसिले में यूपी एसटीएफ सोमवार को दोबारा रायपुर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तीन दिन पहले इसी केस के एक आरोपी अनवर ढेबर को स्वास्थ्यगत कारणों से जमानत दी है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर में डेरा डालकर बैठी यूपी एसटीएफ अनवर ढेबर को गिरफ्तार भी कर ले जा सकती है। हालांकि कानून के जानकारों का दावा है कि अनवर को मेडिकल ग्राउंड पर राहत मिली है, ताकि वह अस्पताल में इलाज करवा सके। यूपी एसटीएफ अगर अनवर को गिरफ्तार करना चाहे, तो यह ग्राउंड गिरफ्तारी में दिक्कत भी पैदा कर सकता है।

यूपी पुलिस ने नकली होलोग्राम केस में रायपुर जेल में बंद आरोपियों को नोएडा ले जाने के लिए कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट भी पेश किया था, लेकिन उसे अनुमति नहीं मिली। विधि विशेषज्ञों के मुताबिक अनवर की जमानत की भनक लगने के बाद ही यूपी पुलिस यहां आई है, क्योंकि अगर जेल के बाहर वह अनवर को गिरफ्तार करती है, तो उसे प्रोडक्शन वारंट नहीं लेना होगा। गिरफ्तारी की दशा में उसे कोर्ट में पेश कर नोएडा ले जाने की अनुमति ही मांगनी होगी। यूपी एसटीएफ की एक टीम मंगलवार की शाम रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में भी देखी गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि टीम वहां क्यों पहुंची है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button