शासन

गुढ़ियारी अस्पताल 30 जुलाई तक होगा अपग्रेड, राजेश मूणत ने मांगे डाक्टर-सोनोग्राफी मशीन

दिग्गज भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम में मौजूद जनसुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए उनके निरीक्षण तथा समीक्षा का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को पूर्व मंत्री मूणत ने गुढ़ियारी अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) का निरीक्षण किया और वहां चल रहे धीमे कामकाज पर नाराजगी जताई। उन्होंने रायपुर सीएमओ, नगर निगम तथा अन्य अफसरों से कहा कि अस्पताल में चल रहा कामकाज 30 जुलाई तक हर हाल में निपटा लिया जाए। डाक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए और सोनोग्राफी मशीन लाकर सोनोग्राफी शुरू की जाए, ताकि गुढ़ियारी के लोगों को लाभ मिले। उन्होंने अभी गर्मी और आने वाले दिनों में बारिश को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में तुरंत शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व मंत्री मूणत अपने साथ सीएम मिथिलेश चौधरी, मेडिकल कार्पोरेशन के एसई अखिलेश तिवारी, ईई निशांत और जोन अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के साथ गुढ़ियारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिसर के भीतर दाखिल होते ही अफसरों को निर्देश दिए कि सड़क से स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रास्ते को स्टील शेड से कवर किया जाए, ताकि लोगों को भीतर आने-जाने में परेशानी न हो। यही नहीं, जो भीतर आते हैं उनके बैठने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जो अभी नहीं हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टोर का निरीक्षण किया तो दवाएं कम मिलीं। फार्मासिस्ट ने बताया कि जगह कम है। मूणत ने अफसरों से कहा कि स्टोर के लिए पर्याप्त जगह दिलवाएं, ताकि भरपूर दवाइयां रखी जा सकें। मूणत ने इंजीनियरों के लिए निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा 30 जुलाई तय कर दी है। यही नहीं, सीएम से कहा है कि इसी अवधि में अस्पताल में डाक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर सोनोग्राफी मशीन तक की व्यवस्था कर ली जानी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button