आज की खबर

महिलाओं के लिए खुशखबरी… महतारी वंदन योजना से छूटी महिलाओं के भी भरे जाएंगे फार्म… मंत्री ने दिए संकेत, ये उपचुनाव के बाद संभव

छत्तीसगढ़ में करीब 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना के तहत एक-एक हजार रुपए महीना ट्रांसफर किए जा रहे हैं, फिर भी ऐसी पात्र महिलाओं की संख्या लाखों में हैं, जिन्होंने फार्म नहीं भरा था इसलिए उनका नाम योजना में शामिल नहीं है और उन्हें हजार रुपए महीना नहीं मिल रहे हैं। साय सरकार ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए दोबारा महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाने जा रही है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बातचीत में दोबारा फार्म भरे जाने की पुष्टि की और कहा कि तारीख जल्दी तय कर ली जाएगी। बता दें कि मोदी-साय सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का महिलाओं ने न सिर्फ अच्छा रिस्पांस है, बल्कि एक-एक हजार रुपए महीना मिलने से कमजोर तबके की महिलाओं को बड़ा सहारा मिला है।

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत विधानसभा चुनाव के ठीक बाद साय सरकार ने की थी। अब तक प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए की 9 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं, अर्थात योजना के तहत फार्म भरनेवाली महिलाओं को अब तक सरकार की तरफ से 9 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। साय सरकार हर माह के पहले सप्ताह में ही महतारी वंदन योजना के पैसे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर रही है। दीपावली में तो त्योहार से पहले ही यह राशि ट्रांसफर कर दी गई थी। साय सरकार के संज्ञान में यह बात आई है कि महतारी वंदन योजना का फार्म नहीं भरनेवाली पात्र महिलाओं की भी बड़ी संख्या है। इस बात पर मंथन चल रहा था कि छूटी हुई इन पात्र महिलाओं को किस तरह योजना में शामिल किया जाए। इन्हीं महिलाओं के लिए दोबारा फार्म भरवाने की योजना बनाई गई है। माना जा रहा है कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद तथा नगरीय-पंचायत चुनाव शुरू होने से पहले महतारी वंदन के फार्म दोबारा भरवाए जा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button