The Stambh Exclusive: हमारा नया विधानसभा भवन परिसर… 200 विधायक, 22 मंत्रियों के लायक इंतजाम… सीएम साय चाहते हैं 25वें स्थापना दिवस पर उद्घाटन
नवा रायपुर में बन रहा छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन अभी जीरो पाइंट पर मौजूद विधानसभा परिसर से लगभग ढाई गुना बड़ा होगा। इसमें विधानसभा भवन 5 लाख वर्गफीट में बनाया गया है, जबकि पूरा परिसर 50 एकड़ जगह पर है। नए विधानसभा भवन की खास बात ये है कि छत्तीसगढ़ में अभी भले ही 90 विधायक हैं, लेकिन नए परिसर के सेंट्रल हाल में 200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था बना दी गई है। अभी सीएम को मिलाकर छत्तीसगढ़ में 13 मंत्रियों का प्रावधान है, लेकिन इस भवन में 22 मंत्रियों के लायक तमाम व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। पीडब्लूडी अफसरों की मानें तो अब विधानसभा भवन का सिविल वर्क कंप्लीट होने में करीब 3 माह लगेंगे। इंटीरियर के लिए टेंडर किया जा रहा है, जिसमें न्यूनतम 6 माह सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय ने पीडब्लूडी महकमे को अपनी मंशा से अवगत करवा दिया है कि वे अगले साल 25वें राज्य स्थापना दिवस यानी नवंबर 2025 में हर हाल में इसका उद्घाटन चाहते हैं। पीडब्लूडी मंत्री तथा डिप्टी सीएम अरुण साव और सेक्रेटरी कमलप्रीत सिंह सीएम साय की इसी मंशा के अनुरूप विधानसभा परिसर को कंप्लीट करवाने में जुट गए हैं।
नए विधानसभा का माडल राज्योत्सव में डिस्प्ले किया गया था, जिसे प्रदेशभर के लोगों ने बहुत पसंद किया है। माडल इतना क्लीन और खूबसूरत था कि सभी इसे काफी देर तक निहारने रहे। पीडब्लूडी महकमे ने इस विधानसभा भवन को आईकोनिक रूप देने में पूरी ताकत लगाई है और एक तरह से यह छत्तीसगढ़ की सबसे भव्य इमारत होने जा रही है। आप सीबीडी स्टेशन से मंत्रालय वाली सड़क पर सौ-दो सौ मीटर आगे बढ़ेंगे, महानदी-इंद्रावती भवनों के बीचोबीच भव्य विधानसभा भवन का बड़ा हिस्सा और गुंबद वगैरह दिखने लगेंगे, जो इस क्षेत्र के पूरे लुक को ही बदल देंगे। ऐसा नजारा बनेगा कि आपको इसे देखने के लिए एक न एक बार जरूर जाना पड़ेगा।
पूरी तरह सोलर एनर्जी परिसर, 2 हजार पेड़
द स्तंभ ने नए विधानसभा भवन और परिसर की जानकारी राज्योत्सव में मौजूद पीडब्लूडी अफसरों से इकट्ठा की हैं। इसके मुताबिक पूरा परिसर सोलर बिजली से रोशन होने वाला है। यहां 2000 किलोवाट क्षमता का बिजली प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा, परिसर में छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाए जाने वाले 2000 पेड़ लगाए जाएंगे। इनमें महुवा, साल, इमली, तेंदू, नीम, सागौन-शीशम, बरगद-पीपल जैसे पेड़ होंगे। विधानसभा भवन में आयुर्वेद से एलोपैथी तक, हर किस्म के अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स का अलग लाउंज बन रहा है। इसमें पोस्ट आफिस, बैंक, पुराने विधायकों के लिए जगह, अफसरों के लिए अलग लाउंड, पूरा स्वतंत्र मीडिया सेंटर, लाइब्रेरी तथा ई-लाइब्रेरी, नए विधायकों के लिए री़डिंग रूम समेत कई ऐसी सुविधाएं बना जा रही हैं, जो मौजूदा विधानसभा भवन में नहीं हैं।