आज की खबर

Good News: हेल्थ में निकल रही हैं 650 नई नौकरियां … इनमें स्टाफ नर्स के ही 225 पद… जानिए फाइनेंस से कौन से पद मंजूर

ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएम साय की पहल

साय सरकार ने अगले कुछ दिन में स्वास्थ्य विभाग में 650 नई नौकरियां निकालने की तैयारी कर ली है। राज्य शासन के वित्त विभाग ने इन पदों पर भर्ती की अनुमति भी दे दी है। वित्त विभाग की अनुमति के बाद जिन पदों पर भर्ती का विज्ञापन दो-चार दिन में जारी किया जाने वाला है, उनमें केवल स्टाफ नर्स के लिए 250 पद हैं। इसके अलावा सायकेट्रिक नर्स के 5, ओटी टेक्नीशियन के 15 पद, डेंटल टेक्नीशियन के 5 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष एवं महिला) के 100-100 पद, सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25 पद, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50 पद  तथा वार्ड व्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 पद निकाले जा रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों में लोगों को आसानी से इलाज मिल सके, इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में उन्नत चिकित्सकीय उपकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती भी की जा रही है। इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां निकालने का उद्देश्य यही है कि दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य विभाग की पहुंच बनाई जा सके। वित्त विभाग ने सीएम के ही निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त विभिन्न 650 पदों पर भर्ती की अनुमति दी है। अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर उक्त पदों की भर्ती की जाएगी।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button