आज की खबर

पश्चिम के सरकारी स्कूलों में टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं…राजेश मूणत ने खुलवाया सरकारी खजाना…करोड़ों रुपए जारी

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो दशक तक विकास की इबारत गढ़नेवाले पूर्व मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत ने इस बार अपने विकास अभियान की शुरुआत क्षेत्र के सरकारी स्कूलों से की है। लगभग दो माह तक उन्होंने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर वहां जरूरतों का जायजा लिया। अब उन्होंने सरकारी खजाने से इन स्कूलों को लाखों रुपए दिलवाना शुरू कर दिया है, ताकि वहां बच्चों की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा सकें और प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हों। इसका नतीजा है कि स्कूलों में सिंथेटिक कोर्ट, क्लासरूम-लाइब्रेरी का अपग्रेडेशन तथा दूसरी जरूरतों के लिए साय सरकार ने बड़ा फंड मंजूर किया है। इस  बारे में राजेश मूणत ने द स्तंभ से कहा कि सीएम विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार बच्चों के मानसिक शारीरिक और शैक्षणिक विकास से जुड़े कई प्रयास कर रही है। मेरी कोशिश है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को क्वालिटी सुविधाएं मिलना चाहिए, जिससे वे स्कूल जाने में खुशी महसूस करें।

रायपुर पश्चिम में सड़कों, पुलों और खेल तथा शैक्षणिक सुविधाओं का जाल बिछाने वाले मूणत ने अपने इस कार्यकाल की शुरुआत सरकारी स्कूलों के अपग्रेडेशन के लक्ष्य के साथ की है। शिक्षा के क्षेत्र में रायपुर पश्चिम में नालंदा परिसर और सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण और कई शैक्षणिक संस्थाओं का निर्माण पहले ही मूणत की कोशिशों के गवाह हैं। उन्होंने यही सिलसिला आगे बढ़ाया है।  मूणत ने जून-जुलाई में रायपुर पश्चिम के हर स्कूल का जायजा लिया था। इस आधार पर उनके प्रस्तावों पर सरकार ने कई स्कूलों के लिए बड़ा फंड मंजूर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय मायाराम सुरजन गर्ल्स स्कूल, चौबे कॉलोनी में सिंथेटिक टेनिस कोर्ट बनाने के लिए खेल विभाग ने 16.34 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इसी तरह, डंगनिया हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 लाख रुपए से सायकल स्टैंड बनाया जाएगा। आरडी तिवारी स्कूल में बच्चे अब शेड में प्रार्थना करेंगे। इसके लिए राजेश मूणत ने डीएफएफ फंड से 10 लाख रुपए मंजूर करवाए हैं। रायपुरा स्थित अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय में भी प्रार्थना के लिए शेड और ब्वायज वाशरूम के लिए 10 लाख रुपए की मंजूरी साय सरकार ने डीएफएफ फंड से दी है। हीरापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में बाउंड्रीवाल और क्लासरूम की मरम्मत बड़ी जरूरत थी, जिसके लिए मूणत ने डीएफएफ से 10 लाख रुपए मंजूर करवाे हैँ। इसी तरह, टाटीबंध हायर सेकेंडरी स्कूल में 6 लाख रुपए से वाशरूम का निर्माण किया जाएगा। अटारी प्राइमरी स्कूल में वॉशरूम एवं मरम्मत के लिए डीएफएफ फंड से 6 लाख रुपए दिलवाए गए हैं। रायपुरा प्राइमरी स्कूल में भी वाशरूम के लिए फंड मंजूर किया गया है। प्राइमरी स्कूल रामकुंड में वाशरूम मरम्मत और मैदान समतल करने के लिए 9 लाख रुपए दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी परिसर की प्राइमरी स्कूल में भी वॉशरूम निर्माण और मैदान समतल करने के लिए सरकार ने 9 लाख रुपए का फंड मंजूर कर दिया है।

सारे निर्माण की निगरानी करवाएंगे मूणत

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने कहा कि फंड मंजूर करने के साथ-साथ वे इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि सारे काम हाई क्वालिटी के हों। इसके लिए निगरानी का पूरा सिस्टम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता और छात्रों से मिले सुझावों के आधार पर ही उन्होंने सरकारी स्कूलों की दशा-दिशा सुधारने के लिए ये पहल की है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में समय-समय पर लोगों की जरूरतों का पता लगाकर अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के कार्य मिशन मानते हुए करवाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button