आज की खबर

नवा रायपुर पर 200 करोड़ की धनवर्षा…सड़कों से स्कूल तक के लिए पैसे…सुंदर दिखने लगी है स्टेशन बिल्डिंग

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीन दिन तक विष्णुदेव साय सरकार के कामकाज को अपनी कसौटी पर कसा और लगभग हर मामले में तारीफ कर गए। सिर्फ तारीफ ही नहीं की, मौजूदा रायपुर की बेतहाशा भीड़ को कुछ हल्का करने के लिए वे नवा रायपुर पर धनवर्षा भी करते गए। नवा रायपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 204 करोड़ रुपए से ज्यादा के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ है। इनमें सड़कें और अच्छे स्कूलों से लेकर रेल सेवाएं भी हैं। बहुत सारे लोग, जिनका नवा रायपुर आना-जाना जरूर कम है, उन्हें बता दें कि इंद्रावती-महानदी और विधानसभा जाने वाली सड़क के ठीक सामने सीबीडी रेलवे स्टेशन तैयार है और सुंदर नजर आने लगा है। अभी यह पूरी तरह डिजाइन के अनुरूप नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इसका भवन परंपरागत सुंदर रेलवे स्टेशनों से बिलकुल अलग है तथा बाहर से एयरपोर्ट बिल्डिंग्स के टर्मिनल जैसा लुक आने लगा है।
नवा रायपुर में सीबीडी शुरू होने वाला सबसे पहला स्टेशन हो सकता है। हालांकि जब तक राखी का स्टेशन तैयार नहीं होगा, ट्रेनें चलना मुश्किल हैं, क्योंकि रायपुर से नवा रायपुर तक जाने वाली ट्रेनों के लिए राखी स्टेशन ही मुख्यालय जैसा होगा। फिर भी, नवा रायपुर में ट्रेनें चलने में सब मिलाकर संभवतः इसी साल के अंत तक का ही इंतजार है। 120 किमी की रफ्तार पर पटरियों का निरीक्षण हो चुका है। सीबीडी स्टेशन के बारे में अफसरों का दावा है कि इसी साल दिसंबर में रेडी हो जाएगा। जब स्टेशन रेडी हो जाएगा, तब ट्रेन चलानी ही होगी, क्योंकि सरकार बने-बनाए स्टेशन भवन को खंडहर में तब्दील होने नहीं देना चाहेगी।
नवा रायपुर को बहुत कुछ दे गए गृहमंत्री शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग एवं स्मार्ट स्कूल सहित 204.84 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। इनमें 75 करोड़ रुपए का स्टेशन है। नवा रायपुर में एनआरडीए चार स्टेशन बना रहा है, जिनमें से यह एक है। इसी तरह, वहां 5.3 किमी की स्मार्ट सड़क भी बन रही है। साथ ही, 35.25 करोड़ रुपए का अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर है। नवा रायपुर में 100 बसों के अलावा 148 कारें-टैक्सी और ॉ250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग भी डेवलप की गई है। राखी 18 करोड़ रुपए से स्मार्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल तैयार किया गया है। नवा रायपुर के 11 गांवों में 10.35 करोड़ रुपए से सरकारी स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा, जिससे करीब 5 हजार बच्चों को लाभ मिलेगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button