आज की खबर

जान पर खेल कर जंगल-पहाड़ों पर बनाई बिजली…कंपनी ने ईनाम का सिलसिला जारी रखते हुए 6 और को किया सम्मानित

चेयरमैन आईएएस दयानंद ने बिजली कंपनी में ईनाम देने की परंपरा को दी मजबूती

बिजली कंपनी में अफसर-कर्मचारियों को गलतियों पर दंड तो मिलता है, लेकिन जो लोग वाकई में समर्पण से काम करते हैं, उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला भी शुरू हुआ है। चेयरमैन पी. दयानंद की पहल पर कर्मचारियों को सम्मानित करने की परंपरा को मजबूती मिली, जिसका नतीजे ये है कि इस महीने लगातार दूसरी बार नवाचार करने वाले अथवा जान पर खेल कर बिजली सप्लाई बहाल करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इस बार पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने राज्यस्तर पर यह सम्मान दिया है। पारेषण कंपनी के एमडी राजेश कुमार शुक्ला ने ऐसे अफसर-कर्मचारियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, उमें भिलाई ईएचटी के बृजेश कुमार हैं, जिन्हें औद्योगिक पार्क हथखोज में 132 केवी अतिउच्चदाब लाइन के ब्रेकडाउन को बेहद जोखिम उठाकर फिर चालू करवाने के लिए मैडल दिया गया। अंबिकापुर के इंजीनियर बसंत टोप्पो को स्टाफ की कमी के बावजूद खराब मौसम व बारिश तूफान बीच एक ही दिन में 220 केवी और 132 केवी की लाइनों में आए चार ब्रेकडाऊन को कुछ ही घंटों में सुधारने के लिए सम्मान मिला। इंजीनियर राकेश मोहन मरावी को कुरुद-धमतरी के सब स्टेशन में बी-फेज रिकंडिशनिंग करके सफलतापूर्वक चालू करने पर सम्मानित किया गया। भिलाई के टी सिन्हाचलम को टावर और स्ट्रक्चर के निर्माण में नवाचार के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बंद पड़ी पुरानी हस्तचलित बैंडिंग मशीन की जगह कंपनी व्दारा स्वीकृत ड्राइंग के आधार पर नई बैंडिंग मशीन का निर्माण किया, जो पुरानी मशीन की तुलना में बहुत उन्नत है।

असाधारण योगदान के लिए किया पुरस्कृत

इसी तरह, उरला के फिरसिंह पैकरा को सर्किट ब्रेकर के मैकेनिज्म को करने की विशेषज्ञता के लिए सम्मानित किया गया है। वे सब स्टेशन में गेंट्री आदि ऊंचाई में विशेष दक्षता व क्षमता से कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने उरला, सितलरा, कचना सहित अनेक लाइन व फीडरों में आई समस्याओं को दूर करने में असाधारण योगदान दिया है। कोरबा के टिकेंद्रमणी कर्ष को सबस्टेशन कोरबा और मानिकपुर फीडर में भेल मेक के दो पोल क्षतिग्रस्त होने पर सूझबूझ के साथ दुरूस्त करने के लिए सम्मानित किया गया है। सभी बिजलीकर्मियों को सेवाभवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर हुए हुए आयोजन में एमडी राजेश शुक्ला के साथ ईडी एमएस चौहान, ईडी केएस मनोठिया, ईडी अशोक कुमार वर्मा, ईडी आरसी अग्रवाल, चीफ इंजीनियर जी आनंद राव, चीफ इंजीनियर एके अंबस्ट, एडिशनल सीई विनोद अग्रवाल तथा एजीएम उमेश कुमार मिश्र ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button