सूर्यघर से गांवों में उजाला, राजधानी समेत शहरों में क्रिएटिव डेवलपमेंट…बजट विकसित भारत के लिएः सीएम साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी सरकार के मंगलवार को पेश हुए बजट को विकसित भारत के लिए मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट हर योजना को छत्तीसगढ़ में तेजी से लागू किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण तथा छोटे शहरी इलाके मुफ्त सोलर रोशनी से जगमगाएंगे। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा मिलेगी। एजुकेशन लोन के लिए ई-वाउचर्स और कैंसर दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाने से छत्तीसगढ़ के छात्रों और मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की गई बैक टू बैक पोस्ट में कहा कि मौजूदा बजट में नवाचार, अनुसंधान और विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। सभी योजनाएं छत्तीसगढ़ के किसानों को नई तकनीकों और संसाधनों का लाभ प्रदान करेंगी। यही नहीं, केंद्र सरकार ने शहरों के क्रिएटिव री-डेवलपमेंट के लिए पॉलिसी लाने का फैसला किया है। इससे छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढाँचे का विकास होगा और जल सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बजट में 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेंगे। बजट में मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने और 500 शीर्ष कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने की योजना से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। यह बजट महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम साय ने कहा कि बजट की घोषणाओं को राज्य में तेजी से लागू किया जाएगा, ताकि छत्तीसगढ़ के लोगों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।