आज की खबर

फिल्म स्टार गोविंदा को उनकी ही रिवाल्वर की गोली लगी… सर्जरी के बाद दिया संदेश- बाबा की कृपा से ठीक हूं…

फिल्म स्टार गोविंदा मंगलवार को मंगलवार को सुबह पौने 5 बजे अपनी ही रिवाल्वर से चली गोली से घायल हो गए। गोली उन्हें पैर में लगी थी। अस्पताल ले जाने तक काफी खून बह गया था। सर्जरी के बाद गोली निकाल ली गई और गोविंदा की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दोपहर में गोविंद ने खुद अपने फैंस के लिए आडियो मैसेज जारी कर कहा कि बाबा की कृपा से मैं ठीक हूं। मुंबई पुलिस की जांच में यह बात आई कि गोविंद ने अपनी रिवाल्वर साफ की। इसके बाद उसे अलमारी में रख रहे थे, तभी छूटकर फर्श पर गिरी और गोली चल गई। गोली उनके पैर में धंस गई। गोविंदा को सर्वेंट्स ने अंधेरी के ही क्रिटी केयर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका तुरंत आपरेशन कर गोली निकाल ली गई। खून ज्यादा बहने से थोड़ी कमजोरी है, लेकिन अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर गोविंदा की हालत खतरे से बाहर बताई है। जिस वक्त हादसा हुआ, गोविंदा घर में अकेले थे, उनकी पत्नी कोलकाता में गोविंदा के कार्यक्रम की तैयारी के लिए गई हुई थीं। हादसे की खबर मिलने के बाद पत्नी और बेटी अस्पताल पहुंच गए हैं। इस बीच,  मुंबई पुलिस से कहा कि गोली गलती से चली, इसलिए गोविंदा ने ही कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। जिस वक्त हादसा हुआ, गोविंदा घर में अकेले थे। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद स्पष्ट कर दिया है कि गोविंदा की लाइसेंसी रिवाल्वर से गलती से गोली चल गई थी, इसमें संदिग्ध कुछ भी नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button