आज की खबर

केशकाल घाट फोरलेन के लिए एक माह की मोहलत… धमतरी-जगदलपुर हाईवे के लिए 1280 करोड़ रुपए मंजूर

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और पीडब्लूडी अफसरों की बैठक से आई दूसरी बड़ी खबर यह है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ को तीन बड़े रोड प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। सीएम साय ने डिप्टी सीएम साव तथा पीडब्लूडी महकमे को निर्देश दिए हैं कि नेशनल हाईवे अथारिटी से समन्वय कर इनके डीपीआर पर तुरंत काम शुरू कर दिया जाए। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एनएचएआई को पूरे केशकाल घाट को फोरलेन करने के लिए एक माह की मोहलत दी है। यह प्रोजेक्ट 318 करोड़ रुपए का है। इसके अलावा धमतरी-जगदलपुर फोरलेन रोड के लिए 1280 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रायपुर-विशाखापट्नम का पहला फेस समय पर पूरा करने के लिए साय सरकार तथा पीडब्लूडी अमले को बधाई भी दी है। मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में एनएचएआई समेत सभी सड़क प्रोजेक्ट के काम की समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि सभी कार्य फिलहाल निर्धारित समय सीमा पर चल रहे हैं। इस पर उन्होंने संतोष जताया। सीएम साय ने बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी बढ़ाने पर बात की। उनकी पहल पर पत्थलगांव को झारखंड से जोड़ने वाली सड़क का एक प्रोजेक्ट मंत्री गडकरी ने मंजूर किया। इसके अलावा मंत्री गडकरी ने बिलासपुर को पत्थलगांव से जोड़नेवाली सड़क के चौड़ीकरण की भी समीक्षा की। साथ-साथ उन्होंने कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए भी 908 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button