इलेक्टोरेल बांड: अमित शाह का राहुल पर बड़ा हमला, पूछा-क्या ये हफ्ता वसूली नहीं

इलेक्टोरेल बांड के जरिए राजनैतिक दल चुनावी चंदे को लेकर एक-दूसरे पर लगातार तीर छोड़ रहे हैं। कांग्रेस समेत पूरा इंडिया गठबंधन चुनाव चंदे को आम चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनाने की लगातार कोशिश कर रहा हौ। राहुल गांधी ने दो दिन पहले इलेक्टोरेल बांड को भाजपा की हफ्ता वसूली करार दिया था। इसके ठीक एक दिन बाद, गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल ने कथित तौर पर 1600 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। अब राहुल को बताना चाहिए कि यह हफ्ता वसूली उन्होंने कहां से हासिल की।
अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि हम इसे पारदर्शी चंदे को रूप में ले रहे हैं। अगर राहुल इसे वसूली करार दे रहे हैं, तो उन्हें भी इन पैसों का हिसाब देना चाहिए।
मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा गठबंधन
अमित शाह ने इलेक्टोरेल बांड पर हमले जारी रखते हुए यह कहकर सनसनी फैला दी कि एक बार इलेक्टोरल बांड का ब्योरा बाहर आने दीजिए। उसके बाद इंडिया गठबंधन का देश के आम लोगों का सामना कर पाना भी मुश्किल रहेगा।