आज की खबर

डीपीआर अजय अग्रवाल, बीबी पंचभाई, सौमिल चौबे समेत राज्य के 15 अफसर बनेंगे आईएएस… नई दिल्ली में डीपीसी में हरी झंडी

छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए बड़ी खबर यह है कि इस बार 15 अफसरों को आईएएस अवार्ड देने पर मोहर लग गई है। नई दिल्ली में मंगलवार को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई। बैठक में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और जीएडी सेक्रेटरी मुकेश बंसल शामिल थे। जिन अफसरों को डीपीसी के बाद आईएएस अवार्ड हो जाएगा, उनमें डीपीआर अजय अग्रवाल, बिरेंद्रबहादुर पंचभाई, सौमिल चौबे, संतोष देवांगन, हिना नेताम, अश्विनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम और सुमित अग्रवाल शामिल हैं।

उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार शासन की ओर से 3 राज्य प्रशासनिक अफसरों के नाम प्रमोशन के लिए  भेजे गए थे। इनमें से डीपीसी ने 15 के नामों को हरी झंडी दी है। जो नाम भेजे गए थे, उनमें तीर्थराज अग्रवाल, आरती वासनिक और सौम्या चौरसिया भी शामिल थे। इनके प्रमोशन का मामला लटक गया है। वजह ये है कि सौम्या कोल घोटाले में जेल में बंद हैं तथा सस्पेंड की जा चुकी हैं। आरती वासनिक पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक थीं, जबकि उन्हीं के समय के पूर्व चेयरमैन आईएएस टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई जेल भेज चुकी है। तीर्थराज के खिलाफ विभागीय जांच थी, लेकिन यह खत्म हो गई है. राज्य शासन ने उन्हें क्लीनचिट भी दे दी है, पर बताते हैं कि एक मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। बता दें कि इस बार शामिल किए गए अफसर संतोष देवांगन और हिना नेताम पिछली बार प्रमोशन से चूक गए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button