आज की खबर

बड़ी बर्थ-डे पार्टी की वैले पार्किंग से एक दिन पहले 54 लाख में खरीदी कार चोरी… क्राइम ब्रांच ने 3 दिन में पकड़े चोर

राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड के एक मैरिज पार्क में 29 नवंबर को अजीब घटना हुई। उस दिन मैरिज पार्क में बर्थडे पार्टी थी। लभांडीह का आशीष और परिवार इसी पार्टी में अपनी नई कार से पहुंचे, जो 28 तारीख यानी एक दिन पहले 54 लाख रुपए में खरीदी थी। पार्क की वैले पार्किंग के ड्राइवर के कार की चाबी दी और पर्ची रख ली। पार्टी देर तक चली। रात 2 बजे सब बाहर आए, तो आशीष की कार गायब थी। हालत ये हुई कि परिवार को कार छोड़कर अन्य साधनों से घर लौटे और थाने में रिपोर्ट लिखाई। वैले पार्किंग से नई कार चोरी होने को पुलिस ने गंभीरता से लिया और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की। पता चला कि टिकरापारा का शहबाज और आकाश कुमार गुप्ता तथा कुछ औरि साथी पार्टी में घुसे, फिर रात में कार चुराकर ले गए। सभी लोग इस कार में दो दिन घूमते रहे, इसे बेचने की कोशिश भी की, लेकिन खरीददार नहीं मिले। क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साइंटिफिक जांचों के जरिए दोनों युवकों तक पहुंची। तब पता चला कि आरोपी शहबाज पहले नारकोटिक्स के केस में बंद हो चुका है। आरोपियों के और साथियों की तलाश की जा रही है। इस इन्वेस्टिगेशन में तेलीबांधा टीआई विनय बघेल को अलावा क्राइम ब्रांच से अतुलेश राय, प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, केशव सिन्हा, संतोष यादव, अमित सिन्हा, शिवा निराला, सुमित राणा और सुनील चंदेल शामिल रहे।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button