देवेंद्र ने लाठी उठाने वाला बयान दिया, इसलिए उन्हें मजाक में लठैत कहा थाः साय
छत्तीसगढ़ में मतदान की तारीख करीब आने लगी और मान-अपमान की जुबानी जंग तेज

- रायगढ़ में मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से पहले भीड़भरा रोड-शो किया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साफ कर दिया है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नही दिया जिससे यादव समाज का अपमान हो। उन्होंने कहा कि विधायक तथा बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने लाठी उठा लेने की बात कही थी। इस पर मैंने लगभग मजाक में कहा था कि कुछ लठैत चुनाव लड़ रहे हैं। इस बयान में यादव समाज का दूर-दूर तक उल्लेख नहीं था। लेकिन कांग्रेसी इसे तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेसी कुछ भी कहते रहें, जनता उन पर विश्वास करने वाली नहीं है।
छत्तीसगढ़ के चुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों तरफ से ही जुबानी तीर चल रहे हैं और उनकी अपने-अपने तरीके से व्याख्या भी हो रही है। पिछले दो दिन से कांग्रेस ने सीएम साय के बयान को लेकर प्रदेशभर में बवाल मचा रखा है और इसे कथित तौर पर यादव समाज का अपमान कह दिया है। छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बड़ी संख्या है और मैदानी इलाकों की अधिकांश सीटों पर यादव समाज का प्रभावी वोटबैंक है, इसलिए भाजपा ने भी इस आरोप को गंभीरता से लिया है और इसे कांग्रेसी साजिश करार दिया है। सोमवार को भाजपा मंत्री केदार कश्यप, भाजपा के पूर्व सांसद मधुसूदन यादवऔर दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव की ओर से जारी बयान में साफ किया गया था कि सीएम साय ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा, कांग्रेस इसे तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। भाजपा भी इस मामले में हमलावर है और सीएम साय के बयान का वीडियो जारी करते हुए पूछा है कि बताइये, इसमें यादव समाज का अपमान कैसे हो गया। सोमवार को ही सीएम साय ने दुर्ग और राजनांदगांव की सभाओं में उन्होंने बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए कांग्रेस की तीखी आलोचना की थी। मंगलवार को रायपुर से रायगढ़ के लिए रवाना होने से पहले सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस की इस तरह की बयानबाजी पर छत्तीसगढ़ की जनता विश्वास नहीं करेगी और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें भाजपा जीतने जा रही है।
रायगढ़ में नामांकन रैली और रोड-शो में शामिल हुए सीएम साय, उमड़ी भीड़
सीएम साय मंगलवार ने मंगलवार को रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया की नामांकन रैली में हिस्सा लिया। इससे पहले, रायगढ़ में बड़ा रोड-शो हुआ जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सीएम साय ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अपील की कि भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरा बार प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। नामांकन के दौरान प्रदेश के मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे।