ज्यूडिशियरी से जुड़े लोगों के नाम पर भी साइबर ठगों ने की फ्राड की कोशिश…अपडेट रहना जरूरीः जस्टिस प्रशांत मिश्रा
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मिश्रा रायगढ़ की कार्यशाला में, वित्त मंत्री चौधरी भी मौजूद

साइबर अपराधों को लेकर रायगढ़ में गुरुवार की रात एक बड़ी कार्यशाला हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा चीफ गेस्ट थे। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे। विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला-पुलिस प्रशासन की इस कार्यशाला का विषय साइबर जागरुकता तथा जल संरक्षण था। जस्टिस मिश्रा ने साइबर जागरुकता पर अपने संबोधन में कई दिलचस्प मुद्दों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए इसके बारे में जागरूक होना तथा अपडेट रहना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने आसपास के वाकये बताए। उन्होंने बताया कि साइबर ठग लोगों को ज्यूडिशियरी से जुड़े लोगों के नाम पर भी ठगने का प्रयास करते है। ऐसे मामलों में सतर्कता व सुझबुझ से काम लेना जरूरी है। उन्होंने जल संरक्षण को लेकर कहा कि यह ऐसा मामला है जिसमें हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
एक क्लिक में गंवां देते हैं सारी पूंजीः चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जितनी तेजी से साइबर अपराध बढ़े हैं, सतर्कता का स्तर उसी अनुरूप बढ़ाना आवश्यक है। समझदारी से काम न लिया जाए तो आप एक क्लिक में अपनी सारी जमा पूंजी गंवा सकते हैं। चोरी जैसे अपराधों के मुकाबले अब साइबर ठगी से लोगों को कही ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है। जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने रायगढ़ जिला प्रशासन के जल संरक्षण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रायगढ़ में भू-जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर नवा रायपुर में पीपल फॉर पीपुल अभियान चलाकर व्यापक रूप से पीपल के पेड़ लगाने का काम किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में भी व्यापक स्तर पर यह कार्य हुआ है।