राष्ट्रीय वन खेलकूद रायपुर में 16 से… 3 हजार खिलाड़ियों के साथ मनु भाकर और सूर्यकुमार भी… मेजबानी के लिए छत्तीसगढ़ तैयार

छत्तीसगढ़ एक बार फिर राष्ट्रीय वन खेल महोत्सव के लिए तैयार है। 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 16 से शुरू होकर 22 अक्टूबर चलेगी। देशभर के वन विभाग के 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ी 23 खेलों तथा 300 स्पर्धाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ तीसरी बार राष्ट्रीय वन खेलकूद स्पर्धा की मेजबानी कर रहा है, और इस बार बात कुछ खास है। छत्तीसगढ़ के वन बल चीफ तथा पीसीसीएफ वी श्रीनिवास ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और वनमंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में वन खेल महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार खास यह है कि ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मनु भाकर तथा भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान धुआंधार क्रिकेट सूर्यकुमार यादव भी इसी महोत्सव में रायपुर आने वाले हैं। सूर्यकुमार 16 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह के विशेष अतिथि केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव, बिहार के वनमंत्री प्रेमकुमार, केद्र सरकार की वन सचिव लीना नंदन तथा वन महानिदेशक जितेंद्र कुमार शामिल रहेंगे। इसी तरह, खेलों के समापन समारोह में 20 अक्टूबर को ओलंपियन मनु भाकर शामिल रहेंगी।
राष्ट्रीय वन खेलकूद महोस्तव की छत्तीसगढ़ पहले भी सफल मेजबानी कर चुका है। यह स्पर्धा देशभर में वन विभाग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभागीय अमले में आपसी समन्वय के लिए 1992 में शुरू की गई थी और अब बहुत बड़ा स्वरूप ले चुकी है। रायपुर में होने वाले इस महोत्सव का स्वरूप अब तक का सबसे विशाल रहेगा। इसमें शामिल होने वाले 3000 खिलाड़ियों में 584 महिलाएं और 2320 पुरुष शामिल होंगे, जो वन विभाग की ओर से देश के 28 राज्यों, 8 केंद्रशासित प्रदेशों तथा 6 वानिकी संस्थानों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मैडल दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें उत्कृष्टता का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा टाप-2 ऐसे राज्यों को टीम के तौर पर विनर और रनर अप घोषित किया जाएगा, जिनके सर्वाधिक खिलाड़ी इन खेलों में मैडल हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
इनडोर तथा आउटडोर के सभी प्रमुख खेल
राष्ट्रीय वन खेलकूद महोत्सव में इनडोर तथा आउटडोर, सभी तरह की खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इसमें सभी तरह के एथलेटिक्स इवेंट्स के अलावा क्रिकेट, हाकी, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, चेस और ब्रिज खास होंगे। सभी खेल अलग-अलग स्टेडियम और डेस्टिनेशंस में होंगे। वन बल प्रमुख ने बताया कि इनका चयन और तैयारी पूरी कर ली गई है।